बीते कुछ सालों से Minoxidil का इस्तेमाल बहुत बढ़ गया है, Hair Regrowth Products बेचने वाली कंपनिया Minoxidil को लेकर बड़े-बड़े दावे करती हैं.
Does Minoxidil Regrow Hair: आज के ज़माने में युवा, बेरोजगारी से ज्यादा हेयर लॉस को लेकर टेंशन में रहते हैं. कम उम्र से ही बालों का गिरना किसी बुरे सपने से कम नहीं होता है। इंसान अपने बालों को बचाने के लिए क्या-क्या नहीं करता है? शैम्पू, तेल, सीरम, जेल, मिट्टी, अंडा, दही का इन सब का इस्तेमाल करने के बाद भी बाल झड़ने से रुकते ही नहीं हैं. आखिरी में हेयर ट्रांसप्लांट का खयाल आता है लेकिन उसमे भी इंफेक्शन से लेकर जान तक चली जाने का रिक्स होता है. ऐसे में बंदा करे तो करे क्या, जाए तो जाए कहां?
बालों के झड़ने से परेशान लोगों के लिए एक उम्मीद की किरण दिखाई दी है, जिसका नाम है Minoxidil. इस समय मिनोक्सिडिल का सोशल मीडिया में भयंकर प्रचार चल है. इसे बेचने वाली कंपनियां भी छाती ठोंक कर यह दावा करती हैं कि Minoxidil से सचमुच में ना सिर्फ बाल गिरने से रुकते हैं बल्कि चिकनी खोपड़ी में बालों की झोपडी भी तैयार हो जाती है.
क्या है Minoxidil
हेयर प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनियां Minoxidil को लेकर बहुत बड़े-बड़े दावे करती हैं. इसकी वजह ये है कि Minoxidil एक मात्र ऐसा हेयर रिग्रोथ केमिकल है जो FDA अप्रूवड है. असल में Minoxidil को कभी बालों को दोबारा उगाने के लिए बनाया ही नहीं गया था. बल्कि इसका इस्तेमाल Low Blood Pressure वाले मरीजों के लिए किया जाना था, जिन्हे Hypertension की शिकायत थी. Minoxidil में ब्लड प्रेशर हाई करने वाले एलिमेंट्स होते हैं. जब इसपर रिसर्च चल रही थी तभी स्टडी के दौरान यह पता चला कि Minoxidil बालों को फिर से उगाने में सहायक हो सकता है. इसे खोपड़ी में इंजेक्ट किया जाए या फिर स्कैल्प में लगाया जाए, दोनों तरीकों में यह कारगर साबित होता है.
क्या Minoxidil से Hair Regrowth होता है
दावा किया जाता है कि 5% Minoxidil मर्दों के लिए और 2% Minoxidil महिलाओं के लिए होता है. जब आप इसे अपने स्कैल्प में लगाते हैं तो यह बंद पड़े पोर्स में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ा लगता है। बालों की जड़ें Dihydrotestosterone (DHT) के कारण ही पतली होकर कमजोर पड़ने लगती हैं. DHT ही ब्लड सर्कुलेशन को बालों की जड़ों तक पहुंचने से रोकता है. ऐसे में Minoxidil, DHT को रास्ते से हटा देता है.
Minoxidil से कितने समय में बाल वापस आने लगते हैं
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि बालों का साइकल 4 महीने का होता है. Minoxidil अपना असर दिखाने में कम से कम 5 महीने का समय लेता है. कई लोगों को इसका असर चार महीने में ही दिखाई देने लगता है तो कई इसे सालों तक इस्तेमाल करते हैं फिर भी कोई असर नहीं होता।
Minoxidil के इस्तेमाल से दिक्क्त बस यही है कि आपको इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना पड़ेगा. अगर आपने Hair Regrowth के बाद Minoxidil का इस्तेमाल बंद कर दिया तो बाल फिर से झड़ना शुरू हो जाएंगे, जो दोबारा नहीं लौटेंगे।
नोट- Minoxidil का इस्तेमाल करने से पहले आपको चिकित्स्क से परामर्श लेनी चाहिए, इसके इस्तेमाल से खुजली, एलर्जी, खोपड़ी में दाने निकलने जैसी प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.