Site icon SHABD SANCHI

Doda Terrorist Attack : ओवैसी का मोदी पर अटैक! कहा – ‘आपने तो कहा था घर में घुस कर मरेंगे…’

Doda Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर के डोडा में हुए आतंकी हमले को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर तंज किया। उन्होंने नरेंद्र मोदी को उनका एक बयान याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने घर में घुसकर आतंकियों को मारने की बात की थी। मगर यह सब क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की घाटी में बार-बार सेना पर जानलेवा हमला मोदी सरकार की विफलता है। पीएम मोदी आतंकवाद को नियंत्रित करने में असमर्थ है।

डोडा में आतंकी हमले में जवान शहीद

सोमवार की रात 11 बजे जम्मू कश्मीर के डोडा (Doda Terrorist Attack) में बड़ा आतंकी हमला हुआ। डोडा के देसा क्षेत्र के जंगल में आतंकियों की सेना के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में आतंकियों की गोली से सेना अधिकारी के साथ पांच जवानों की जान चली गई। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के बाद घाटी में लगातार एक के बाद एक आतंकी हमलों पर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। इंडिया गठबंधन के दलों के साथ अब AIMIM प्रमुख ओवैसी ने मोदी सरकार को घेर लिया।

डोडा में बलिदान हुए पांच जवान (Doda Terrorist Attack)

मंगलवार को डोडा में आतंकियों की मुठभेड़ में शहीद हुए सेना अधिकारी और जवानों को सेना ने श्रद्धांजलि दी। मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिकों में कैप्टन बृजेश थापा, नायक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय का नाम शामिल हैं। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में अब तक 32 जवानों ने अपनी जान गंवा दी है। अब यह मुद्दा राजनीतिक रूप लें चुका है।

ओवैसी का मोदी पर हमला

डोडा आतंकी (Doda Terrorist Attack) हमले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर तंज किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार आतंकवाद को नियंत्रित करने में विफल हो गई है। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी की स्थिति बहुत ही खराब है। ओवैसी ने आगे कहा, “पीएम मोदी कहते थे ‘घर में घुस कर मारेंगे’। फिर यह क्या है? यह मोदी सरकार की विफलता है। वे आतंकवाद को नियंत्रित करने में असमर्थ हैं। डोडा में जो कुछ भी हुआ है वह बहुत खतरनाक है।”

मुफ्ती ने कहा -डीजीपी बर्खास्त हो (Doda Terrorist Attack)

जम्मू कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी डोडा आतंकी हमले लड़ अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले में रक अधिकारी और पांच जवान शहीद हुए हैं। लेकिन कीसी ने कोई जवाब नहीं दिया है। क्या किसी कोई जवाबदेही नहीं है? उन्होंने कहा कि अब तक तो मारने वालों के सिर कट जाने चाहिए थे। महबूबा मुफ़्ती ने डीजीपी को बर्खास्त करने की मांग की है।

Also Read : Jitan Sahni Murder : बिहार में ‘राष्ट्रपति शाशन’ की मांग, ‘नीतीश के इस्तीफे’ पर अटकी बात

Exit mobile version