भारत में प्रधानमंत्री का तीसरा कार्यकाल शुरू होते ही आतंकी हमलो ने तेज़ी पकड़ ली है। जुलाई महीने में जम्मू में आतंकी हमलो की घटनाये लगातार बढ़ती ही रहीं हैं। जम्मू के कठुआ में हुए आतंकी हमले के बाद अब आतंकियों ने जम्मू के ही डोडा को अपना निशाना बनाया है जिसमे 15 जुलाई की शाम आतंकियों संग जवानो की मुठभेड़ हो गयी और उसी दौरान भारत के चार जवान सहित एक अधिकारी शहीद हो गए।
जवानो की आतंकियों से मुठभेड़ ;
आप को बता दें की डोडा में जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, जिस बीच आतंकियों ने जवानो पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसके बाद जवानो ने भी जवाबी फायरिंग की। फायरिंग के बाद आतंकी घने जंगलो की तरफ भाग गए और जवानो को चकमा देने लगे कुछ देर बाद आतंकियों ने फिर से फायरिंग शुरू कर दी जिसमे भारतीय 4 जवान सहित एक अधिकारी शहीद हो गए और 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन ‘कश्मीर टाइगर्स ‘ ने ली है इससे पहले जम्मू में हुए कठुआ हमले के लिए भी यही संगठन ज़िम्मेदार है।
अभी भी जारी है सर्च ऑपरेशन ;
डोडा में हुए आत्नकी हमले से पहले भी वहां सर्च ऑपरेशन चल रहा था हमले के बाद वहाँ सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है। सेना हेलीकॉप्टर से उस पूरे इलाके की निगरानी कर रही है
जुलाई महीने में लगातार तीसरा हमला ;
डोडा में हुए इस आतंकी हमले से पहले जुलाई महीने में ही दो और आतंकी हमले हो चुके हैं। 7 जुलाई के दिन जम्मू के ही राजौरी जिले में आतंकी हमला किया गया था और दुसरे दिन 8 जुलाई को जम्मू के ही कठुआ जिले में जवानो की गाड़ी पर ग्रेनेड से फायरिंग की गयी थी, इस हमले में पांच जवान शहीद और पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस साल होने वाले आतंकी हमलो में ज्यादातर मामले जम्मू के ही आएं हैं, इसका मतलब ये है की आतंकियों ने जम्मू को ही अपना निशाना बना कर रखा है।
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ;
”डोडा जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर मई काफी दुखी हूँ। हमारी राष्ट्र की सर्वोच्च सुरक्षा में बलिदान देने के लिए शहीद जवानो को श्रद्धांजली और उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं। ”
रक्षामंत्री की आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया ;
”हमारे बहदुर जवानो की शहादत का हमें बेहद ही दुःख है, उनके परिवार की प्रति हमारी संवेदनाएं है, पूरा राष्ट्र अपने जवानो के साथ मज़बूती से खड़ा हैं। आतंकवादी विरोधी अभियान जारी है और हमारे सैनिक आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी का डोडा में हुए आतंकी हमले को लेकर ट्वीट ;