Site icon SHABD SANCHI

एमपी के जहरीली कफ सिरप मामले में डॉक्टर की पत्नी ज्योति गिरफ्तार, 24 बच्चो की हो चुकी मौत

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में कफ सिरप ने मौत का ऐसा खेल खेला कि 24 मासूम बच्चों की मौत मामले ने स्वास्थ विभाग के कान खड़े कर दिए। इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत मामले की जांच एसआईटी कर रही है। जानकारी आ रही है कि एसआईटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जहरीली कफ सिरप मामले में डॉक्टर प्रवीण सोनी की फरार चल रही पत्नी ज्योति सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। ज्योति सोनी अपना मेडिकल स्टोर की प्रोपराइटर है। डॉक्टर पति की गिरफ्तारी होने के बाद से ही उनकी पत्नी ज्योति फरार चल रही थी।

इस तरह के आरोप

जो जानकारी आ रही है उसके तहत ज्योति सोनी पर अपने मेडिकल स्टोर से जहरीली सिरप की अवैध बिक्री करना और बच्चों की मौत के बाद सबूत मिटाने का भी आरोप लगे है। ज्योति सोनी के मेडिकल स्टोर से जहरीली कफ सिरप की सबसे ज्यादा ब्रिकी किया जाना सामने आया था। जिसके चलते पुलिस ज्योति की तलाश कर रही थी और उसे गिरफ्तार कर लिया है।

अब तक इन पर हुई कार्रवाई

जहरीली कफ सिरप मामले में पुलिस ने ज्योति के अलावा, उनके पति डॉक्टर प्रवीण सोनी, रंगनाथन गोविंदन श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स (तमिलनाडु) के मालिक, के महेश्वरी, कंपनी की महिला कर्मचारी, डॉक्टर, राजेश सोनी न्यू अपना फार्मा एजेंसी संचालक, सौरभ जैन केमिस्ट, अपना फार्मा और सतीश वर्मा कंपनी का मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव शामिल है। जांच कर रही पुलिस को जानकारी प्राप्त हो रही है कि इस दवा कारोबार में कमीशन का जबरदस्त खेल चला रहा था। एसआईटी इस मामले की जांच में लगी हुई है। एसआईटी ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में मामले में और गिरफ्तारियां संभव हैं।

Exit mobile version