Doctors protest by burning non-standard medicines in front of Rewa Medical College: प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत रीवा में भी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे है। आंदोलन की शुरुआत डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध कर की। प्रदर्शन के दूसरे दिन रीवा शहर के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के सामने चिकित्सकों ने अमानक दवाइयों को जलाकर साकेंतिक विरोध जताया।
इस दौरान सभी चिकित्सकों ने हाथ मे काली पट्टी बाँध रखी थी। इस दौरान डॉक्टर पुष्पेंद्र शुक्ला ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कई ऐसी दवाइयां सप्लाई हो रहीं हैं जो जांच में अमानक पाई गई हैं। जिसकी वजह से मरीजों को फायदा नहीं होता हैं। इनमें से कई ऐसी दवाइयां हैं जो जीवनरक्षक हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसी अमानक दवाइयों की सप्लाई बंद कराने के साथ ही, इस तरह की अमानक दवाइयां बनाने वाली कंपनियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।