Site icon SHABD SANCHI

गर्भवती विचाराधीन कैदी की सोनोग्राफी से डॉक्टर का इनकार

sonography

sonography

Doctor refuses to do sonography of pregnant undertrial prisoner: सतना के शासकीय मेडिकल कॉलेज की जूनियर रेजिडेंट ने केंद्रीय जेल से आई एक विचाराधीन महिला बंदी की सोनोग्राफी करने से इनकार कर दिया। बार-बार आग्रह के बावजूद डॉक्टर ने सोनोग्राफी नहीं की, जिसके कारण महिला को वापस जेल भेजना पड़ा। अब सीएमएचओ ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है।

दरअसल, महिला बंदी वर्षा साकेत को उसके पति मनोज सिंह के साथ धारकुंडी पुलिस ने खम्हरिया से चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। जेल में महिला ने बताया कि वह चार माह की गर्भवती है, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे सोनोग्राफी के लिए जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में तैनात डॉ. चाउ ने सोनोग्राफी के लिए रजिस्ट्रेशन न होने का हवाला देते हुए जांच करने से मना कर दिया। आरएमओ डॉ. शरद दुबे के अनुरोध के बावजूद डॉक्टर ने सोनोग्राफी नहीं की गई।

Exit mobile version