Site icon SHABD SANCHI

Doctor Murder Case : डॉक्टर पर हिंसा हुई तो 6 घंटे के अंदर होगी एफआईआर

Doctor Murder Case update :कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार आधी रात को कुछ अराजक तत्वों ने अस्पताल परिसर में घुस कर हिंसा करने का प्रयास किया। उपद्रवियों ने आपातकालीन विभाग में तोड़फोड़ की। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पताल में रात को हुई तोड़फोड़ पर चिंता जताई , वहीं, डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजा मेमो।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अगर डॉक्टरों पर हमला या हिंसा होती है तो 6 घंटे के अंदर संस्थानों को संबंधित मामले में एफआईआर दर्ज करानी होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अगर डॉक्टरों पर हमला होता है तो 6 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज होगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मेमो भेजा है।

यह भी पढ़ें : MP: बांग्लादेश हिंसा पर भाजपा विधायक के बोल, कहा भारत में भी ऐसा होगा

Doctor Murder Case | पुलिस बैरिकेड तोड़कर कॉलेज में घुसी भीड़।

बुधवार रात अराजक भीड़ ने आरजी कर अस्पताल के पास लगे पुलिस बैरिकेड तोड़कर परिसर में जबरदस्ती प्रवेश करने का प्रयास किया। वहां हिंसा के मकसद से आए लोगों ने कुर्सियां और बोर्ड तोड़ दिए। यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में महिलाएं जूनियर डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर कोलकाता की सड़कों पर प्रदर्शन कर रही थीं। कलकत्ता हाईकोर्ट ने अस्पताल में हुई तोड़फोड़ पर चिंता जताई

अस्पताल में हुई तोड़फोड़ पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने जताई चिंता ।

कोर्ट ने कहा कि राज्य की मशीनरी इस घटना को संभालने में पूरी तरह विफल रही है। साथ ही कोर्ट ने सलाह दी है कि अस्पताल को बंद कर देना और अस्पताल में मौजूद मरीजों को किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर देना बेहतर होगा।

Exit mobile version