Doctor Murdered in Rewa: घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर सिविल लाइन, विश्वविद्यालय और अमहिया थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर कुछ संदेहियों को गिरफ्तार किया है. यह घटना सोमवार, 19 अगस्त की देर रात में हुई. जानकरी के मुताबिक कृष्णा नगर निवासी रूद्र सेन गुप्ता नशा मुक्ति केंद्र में डॉक्टर थे. बताया गया कि आरोपियों के द्वारा चिकित्सक के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया गया, साथ ही उनके साथ मारपीट की गई.
Doctor Murdered in Rewa: सोमवार, 19 अगस्त की देर रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पद्मधर कॉलोनी में संचालित संकल्प नशा मुक्ति केंद्र में एक डॉक्टर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. गंभीर हालत में डॉक्टर को संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक डॉक्टर के परिजनों के मुताबिक शरीर के कई हिस्सों में चोंट के निशान हैं. पुलिस के मुताबिक नशा मुक्ति केंद्र के संचालक नीलेश तिवारी और उसके रिश्तेदारों द्वारा मिलकर चिकित्सक के साथ मारपीट की गई. जिससे डॉक्टर की मौत हो गई है. मामले में 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर सिविल लाइन, अमहिया और विश्वविद्यालय थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर कुछ संदेहियों को गिरफ्तार किया है. जानकरी के मुताबिक कृष्णा नगर निवासी रूद्र सेन गुप्ता नशा मुक्ति केंद्र में डॉक्टर थे. बताया गया कि आरोपियों के द्वारा चिकित्सक के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया गया, साथ ही उनके साथ मारपीट की गई. छेड़खानी का मामला सिविल लाइन थाने पहुंचा। लेकिन रूद्र सेन गुप्ता को काफी चोट लगी थी. इसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था. गंभीर हालत में पुलिस रूद्र सेन गुप्ता को उपचार के लिए संजय गाँधी अस्पताल लेकर गई. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
आरोप है कि घटना में संचालक नीलेश तिवारी और एक महिला सहित 3 अन्य को आरोपी बनाया गया है. पूरे मामले में पुलिस संदेहियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है. हालांकि घटना के बाद से ही संचालक नीलेश तिवारी और उसकी पत्नी फरार है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस देर रात नशा मुक्ति केंद्र पहुंची थी. जहां घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए हैं.