सतना में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, पिता ने CMHO को लिखा शिकायत पत्र

Doctor accused of negligence in Satna

Doctor accused of negligence in Satna: सतना जिले के एक पिता ने डॉ. देवेश अग्रवाल पर अपनी 11 वर्षीय बेटी के इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (CMHO) को शिकायत पत्र लिखा है। विनोद सिंह ने बताया कि उनकी पुत्री निहारिका सिंह को कलाई की समस्या के लिए 11 जून 2025 को पहली बार डॉ. अग्रवाल को दिखाया, लेकिन बिना किसी जांच के दाहिनी कलाई की दवा लिख दी गई।

इसे भी पढ़ें : रीवा में शहर की नामी स्वीट्स और बेकरी दुकानों में बेचा जा रहा ‘धीमा जहर’, जांच हुआ बड़ा खुलासा

जब दूसरी बार शिकायत की कि दवा नुकसान पहुंचा रही है, तो डॉक्टर ने दवा बदल दी। यह सिलसिला 9 जुलाई से 20 सितंबर 2025 तक चला, जिसमें डॉक्टर बार-बार नई दवाएं लिखते रहे और कहते रहे कि ‘अभी महीने भर में ठीक हो जाएगा’।विनोद ने शिकायत में कहा कि उन्होंने कई बार डॉक्टर से आग्रह किया कि दवाएं बच्ची के शरीर को नुकसान पहुंचा रही हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। अंत में, जब वे फिर बच्ची को लेकर गए, तो डॉक्टर ने एक महंगे टेस्ट की सलाह दी। जब विनोद ने कहा कि वे इतना खर्च नहीं कर सकते, तो डॉक्टर ने उन्हें अपनी केबिन से भगा दिया और कहा, ‘ जहां शिकायत करना हो कर दो मैं दवाई नहीं कर सकता’ विनोद का आरोप है कि डॉक्टर की लिखी दवाओं पर करीब 20 हजार खर्च हो चुके हैं, इनकी लिखी दवाएं इनके दुकान के अलावा कहीं नहीं मिलती।

उन्होंने मांग की है कि जांच कर उचित निर्णय लें और बच्ची का सही इलाज सुनिश्चित करें। शिकायत पत्र की कॉपी कलेक्टर सतना को भी भेजी गई है। विनोद ने पत्र में पर्चों की छायाप्रतियां संलग्न की हैं। स्वास्थ्य विभाग से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय स्तर पर डॉक्टरों की लापरवाही के अन्य मामले भी सामने आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *