Site icon SHABD SANCHI

WEIGHT LOSS: क्या आप वज़न घटाना चाहते हैं? कार्डियो या वेट लिफ्टिंग

BY GOOGLE

WEIGHT LOSS: अगर आप वज़न घटाने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहला सवाल आपके मन में यही आता है – कार्डियो करें या वेट लिफ्टिंग? ये एक ऐसा टॉपिक है, जिस पर फिटनेस की दुनिया में सालों से बहस चल रही है। दोनों के अपने फायदे हैं, और दोनों का शरीर पर अलग-अलग असर होता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर किसे चुनना आपके लिए बेहतर रहेगा।

कार्डियो एक्सरसाइज़ क्या होती है?

कार्डियो उन सभी एक्सरसाइज़ को कहते हैं जिनसे आपका हार्ट रेट तेज़ हो जाता है और आपको पसीना आने लगता है। इसमें आते हैं –

इन एक्सरसाइज़ का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये तेज़ी से कैलोरी बर्न करती हैं। अगर आप वज़न घटाने की शुरुआत कर रहे हैं, तो कार्डियो आपके लिए एक आसान और मोटिवेटिंग तरीका हो सकता है।

फायदे:

सावधानी:

वेट लिफ्टिंग या स्ट्रेंथ ट्रेनिंग क्या होती है?

वेट लिफ्टिंग यानी शरीर की ताकत बढ़ाने वाली कसरत। इसमें आप डंबल, बारबेल या बॉडी वेट की मदद से मसल्स पर काम करते हैं। इसमें शामिल हैं –

फायदे:

हालांकि वेट लिफ्टिंग से कैलोरी कार्डियो जितनी तेज़ नहीं बर्न होती, लेकिन इसका लॉन्ग टर्म इफेक्ट ज़्यादा होता है।

तो अब सवाल – कार्डियो या वेट लिफ्टिंग?

सच्चाई ये है कि दोनों ही अपने-अपने तरीके से फायदेमंद हैं।

स्मार्ट प्लान क्या हो सकता है?

अगर आप जिम जा रहे हैं, तो सिर्फ ट्रेडमिल पर न भागें — स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को भी अपनी रूटीन में शामिल करें। और अगर आप सिर्फ वेट लिफ्टिंग कर रहे हैं, तो हफ्ते में कुछ दिन कार्डियो भी करें। दोनों का बैलेंस ही आपकी फिटनेस और वेट लॉस की कुंजी है।

Exit mobile version