Do You Want a Partner: भारतीय मनोरंजन जगत में आए दिन नई-नई वेब सीरीज लॉन्च हो रही हैं।इसी क्रम में करण जौहर बैनर ने भी नई वेब सीरीज लॉन्च करने की जिम्मेदारी ले ली है। बता दे करण जौहर आने वाले कुछ ही दिनों में डू यू वांट ए पार्टनर जैसी फीमेल सेंट्रिक वेब सीरीज रिलीज करने वाले है। यह वेब सीरीज धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। इस वेब सीरीज में दोस्ती, बिजनेस माइंडसेट, जुगाड़ की अनोखी कहानी बेहद ही मनोरंजक अंदाज में पेश की जा रही है। बता दे हाल ही में इस सीरीज का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया जिसमें तमन्ना भाटिया डायना पेन्टी और श्वेता तिवारी ने ग्लैमरस अंदाज में इवेंट को लीड किया।

करण जौहर का फीमेल सेंट्रिक प्रोजेक्ट
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें यह कहानी दो सहेलियों के संघर्ष की कहानी है जो साधारण नौकरी में बन्ध कर नहीं रहना चाहती। यह दोनों सहेलियां अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती है और बातों बातों में अपनी बियर ब्रांड शुरू करने का निर्णय ले लेती है। हालांकि इन दोनों को इस दौरान कौन-कौन से परेशानियों से गुजरना पड़ता है और दोनों कौन से जुगाड़ करती हैं इसी पर यह वेब सीरीज टिकी है।
इस वेब सीरीज की पूरी कहानी कॉमेडी और ड्रामा का फुल ऑन मिक्सर है। यह फीमेल सेंट्रिक वेब सीरीज है जो महिलाओं की दोस्ती की ताकत को दिखाती है। इस वेब सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इस वेब सीरीज में लंबे समय के बाद श्वेता तिवारी नजर आने वाली है और पहली बार श्वेता तिवारी किसी डिजिटल स्पेस में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि श्वेता तिवारी को यहां मजबूत रोल दिया गया है। श्वेता तिवारी ने हाल ही में इस सीरीज की लांचिंग इवेंट में भी भरपूर लाइमलाइट लूट ली है।
और पढ़ें: गणेश चतुर्थी में भी छाया है फ़िल्म महावतार नरसिम्हा का जलवा
श्वेता तिवारी कर रही हैं दमदार वापसी
बात करें इस वेब सीरीज के स्टार कास्ट की तो इस वेब सीरीज में तमन्ना भाटिया (शिखा) और डायना पेंटी (अनाहिता) और श्वेता तिवारी एक अहम किरदार निभा रही है। इस सीरीज में इन तीन महिला कलाकारों के अलावा जावेद जाफरी, नकुल मेहता ,नीरज , आयशा राजा मिश्रा ,रणविजय सिंह सूफी मोतीवाला जैसे कलाकार भी दिखाई देने वाले हैं। कहा जा रहा है कि यह वेब सीरीज 12 सितंबर 2025 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
कुल मिलाकर श्वेता तिवारी, डायना पेंटिं और तमन्ना भाटिया की यह OTT वेब सीरीज निश्चित रूप से दर्शकों को बेहद पसंद आएगी क्योंकि लंबे समय के बाद एक फीमेल सेंट्रीक, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज लॉन्च की जाने वाली है। वही इस वेब सीरीज की कहानी भी काफी अलग है। अब देखना यह होगा कि दर्शक इस वेब सीरीज को कैसा रिस्पांस देते हैं।