Card User हैं तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए. जी हां आज के डिजिटल दौर में क्रेडिट कार्ड सिर्फ स्टेटस सिंबल ही नहीं, बल्कि स्मार्ट खर्च का जरिया बन गया है. जब जेब में कैश न हो तब भी खरीदारी की छूट देता है और बाद में पेमेंट करने की सुविधा भी देता है. लेकिन जितना आसान इसका इस्तेमाल है, उतना ही खतरनाक हो सकता है अगर एक से ज्यादा कार्ड आपके पास हों और खर्च का कोई ट्रैक न हो. ऐसे में आपको इससे जुड़ी कई तरह की सावधानी बरतने की जरूरत है चलिए आज आपको बताते हैं…..
गौर करने वाली बात यह है की अगर आप भी कई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान होने की जरूरत है एक छोटी-सी लापरवाही आपको कर्ज के दलदल में ले जा सकती है. आइए जानते हैं कुछ आसान टिप्स, जिनसे आप बिना उलझे समझदारी से क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Some important Tips for credit card users
Credit Card लेते समय सही क्रेडिट कार्ड लें
देखिए अक्सर क्या होता है की आप कोई भी credit card ले लेते हैं जबकि आपको हमेशा उसी क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए जो आपके लिए काम आ सके मतलब अगर आप सबसे ज्यादा पैसे पेट्रोल डीजल में खर्च करते हैं, तो आपको पेट्रोल डीजल में जिसमें ऑफर मिले आप उसको लें अगर आप Food और Dining में ज्यादा खर्च करते हैं तो आपको उससे रिलेटेड क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए.
अगर आप ट्रैवल करते हैं तो आपको Flight tickets और hotels में ऑफर वाले कार्ड लेने चाहिए. कोई कार्ड रोजमर्रा के खर्च के लिए बेहतर होता है, तो कोई महंगी खरीदारी के लिए. इसलिए कोई भी कार्ड लेने से पहले यह जरूर जांचें कि वो आपकी जरूरतों के हिसाब से है या नहीं.
Minimum Payment Due की शर्तें जानें
गौरतलब है कि, सभी क्रेडिट कार्ड हर महीने एक मिनिमम अमाउंट चुकाने का ऑप्शन देते हैं. लेकिन बेहतर यही है कि हर महीने पूरे बिल का पेमेंट करें, ताकि आप किसी कर्ज के चक्कर में न पड़ें और लेट फीस से भी बचें. इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा बना रहेगा.
Due date का रखें ध्यान
सबसे बड़ी चीज यही है की अक्सर आप अपनी ड्यू डेट का ध्यान नहीं रखते हैं और फिर क्रेडिट कार्ड लंबी चौडी ब्याज लगाते हैं. हर क्रेडिट कार्ड की पेमेंट डेट को ध्यान से फॉलो करें. इससे न केवल आपका स्कोर अच्छा रहेगा, बल्कि लेट पेमेंट के कारण होने वाली परेशानियों से भी बचेंगे. चाहें तो सभी कार्ड की ड्यू डेट एक ही हफ्ते में रखने की कोशिश करें ताकि मैनेज करना आसान हो.
Expenses पर ध्यान दें
क्रेडिट कार्ड से कितना और कहां खर्च हो रहा है, इस पर नजर रखना जरूरी है. आप मोबाइल पर फाइनेंशियल मैनेजमेंट ऐप्स डाउनलोड करके अपने खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं. इससे बजट प्लानिंग आसान हो जाएगी.
Auto Payment Mode On रखें
हर महीने समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए अपने बैंक अकाउंट से ऑटोमैटिक पेमेंट सेट कर सकते हैं. इससे ड्यू डेट मिस होने का खतरा खत्म हो जाएगा.
Credit Limit का ध्यान रखें
आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना है की पूरा क्रेडिट लिमिट इस्तेमाल ना हो. इससे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो बेहतर रहेगा, जो क्रेटिड स्कोर में पॉजिटिव इंपैक्ट डालता है. बेहतर यही होगा कि खर्च को लिमिट में रखें ताकि फाइनेंशियल बैलेंस बना रहे.
Cash Withdraw ना करें
क्रेडिट कार्ड से आप कैश निकाल सकते हैं, लेकिन इस पर भारी चार्ज और ब्याज लगता है, जो नॉर्मल लेनदेन से कहीं ज्यादा होता है. बार-बार कैश निकालना आपको जल्दी कर्ज में डाल सकता है. अगर समझदारी से इस्तेमाल किया जाए, तो क्रेडिट कार्ड आपके फाइनेंशियल लाइफ को काफी आसान बना सकते हैं. लेकिन लापरवाही से इस्तेमाल करने पर यह भारी कर्ज और हाई इंटरेस्ट का कारण भी बन सकते हैं.