Site icon SHABD SANCHI

क्या आपको आंखों के सामने ट्रांसपेरेंट कीड़े जैसा कुछ दिखाई देता है! आओ बताएं वो क्या है? 

अगर आपको भी अपनी आखों में ऐसा कुछ दिखाई देता है तो डरने वाली कोई बात नहीं है, ऐसा अमूमन हर आंख वाले प्राणी के साथ होता है. और अच्छी बात ये है कि यह कोई कीड़ा नहीं है.

Eye Floaters: क्या आपने कभी अपनी आंखों के जस्ट सामने अजीब से टेढ़े-मेढ़े ट्रांसपेरेंट कीड़ों पर गौर किया है? ठीक वैसे ही जैसे इस फोटो में दिखाई दिए रहे है. जब आप किसी लैपटॉप की स्क्रीन, आसमान या बल्ब-ट्यूबलाइट की तरफ देखते हैं और अपनी आंख की पुतली को इधर-उधर घुमाते हैं तो एक पारदर्शी कीड़े जैसी चीज़ इधर-उधर घूमती हुई दिखाई देती है. 

आंखों के सामने कीड़े जैसा क्या तैरता है? 

आंखों के सामने तैरने वाली इस अजीब सी लकीरों को अंग्रेजी में आई फ्लोटर्स (Eye Floaters) कहते हैं. आई फ्लोटर्स यानी आंखों में तैरने वाला. जब आप किसी रौशनी वाली चीज़ की तरफ देखते हैं तो ये Eye Floaters दिखाई पड़ते हैं. लेकिन ये ना तो आंख का कीड़ा है और ना ही कोई कीटाणु। 

तो फिर क्या है आई फ्लोटर 

असल में आई फ्लोटर आंख की पुतली के अंदर बने शुक्ष्म धब्बे होते हैं. जिन्हे सिर्फ आप अपनी आखों से ही देख सकते हैं. ये पुतली के अंदर Vitreous में होते हैं इसी लिए यह काफी बड़े-बड़े दिखाई देते हैं लेकिन इनका आकार किसी कीटाणु जैसा होता है. 

क्या आई फ्लोटर आंख की बीमारी है? 

आई फ्लोटर कोई रोगाणु नहीं हैं जो आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकें, लेकिन उम्र के साथ यह बढ़ जाते हैं और आंखों की रौशनी धुंधली पड़ने लगती है. Eye Floaters होना भले कोई बीमारी नहीं है लेकिन ऐसी आंखों को हेल्दी नहीं कहा जा सकता। अगर आपको ये काफी ज्यादा संख्या में दिखाई देते हैं और आई फ्लोटर्स विजन में खलल पैदा करते हैं तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

Exit mobile version