Site icon SHABD SANCHI

क्या आप जानते हैं, iPhone में ‘i’ का क्या मतलब होता है? 

What i Stand for in iPhone

What i Stand for in iPhone

क्या आपको भी iPhone, iPad और iMac में i का फुलफॉर्म Intelligence या Internet लगता है? अगर ऐसा है तो आप गलत हैं.

What does the ‘i’ stand for in iPhone: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Apple के बारे में कौन नहीं जानता? एप्पल प्रीमियन डिवाईस और गेजेट्स बनाने वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट्स की पूरी दुनिया दीवानी है. Apple के हर प्रोडक्ट का नाम ‘i’ से शुरू होता है. जैसे iPhone, iMac, iPad, iPod इन सब प्रोडक्ट्स के बारे में भी आप जानते होंगे, लेकिन क्या आपको ये पता है कि इन प्रोडक्ट्स के नाम के आगे लगे ‘i’ का मतलब क्या है? 

कई लोगों का मानना है कि iPhone या iTab में i का मतलब Intelligence या Internet होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. सोशल मीडिया में हमेशा इस ‘i’ को लेकर बहस होती रहती है. लोग तुक्का मारने से पीछे नहीं हटते हैं लेकिन असली जवाब कोई नहीं दे पाता है.

iPhone में i का मतलब क्या है 

अगर आपको लगता है कि इस i का फुलफॉर्म Internet है तो बता दें कि Apple उस समय से iphone बना रहा है जब उसके डिवाइस Internet सर्फिंग के लिए नहीं बने थे. ऐसे में यहां i का फुलफॉर्म इंटरनेट तो नहीं हो सकता. Apple ने अपना पहला Internet एक्सेस करने वाला स्मार्टफोन 2007 में पेश किया था।

तो क्या है ‘i’ का मतलब

असल में ‘i’ का कोई मतलब है ही नहीं, आप इसे कुछ भी मान सकते हैं. यहां तक कि कंपनी के कर्मचारियों को भी इसकी जानकारी नहीं है और ना ही एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स इसका जवाब दे पाए थे. Apple के फाउंडर स्टीव्स जॉब्स ने 1998 में iMac की लॉन्चिंग के दौरान ‘i’ के बारे में मीडिया को बताया था. उनसे पुछा गया था कि इस iMac में ‘i’ का मतलब क्या है? तो उन्होंने कहा- ये कुछ भी हो सकता है Internet, Individual, Instruct, Inform या फिर Inspire लेकिन अगर आप मुझसे एकसटीक फुलफार्म पूछेंगे तो टेक्निकली इस ‘i’ का कोई अर्थ है ही नहीं है. 

Exit mobile version