क्या आपको अपने फ़ोन की एक्सपायरी डेट पता है..?

SMART PHONE EXPIRY DATE

हम जब भी कोई समान या फिर दवा खरीदते हैं तो हम उस पर एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लेते हैं। पर क्या आपने कभी अपने फोन की एक्सपायरी डेट चेक की है? अगर नहीं तो ये ख़बर आपके लिए काफ़ी जरूरी है। बता दें हर चीज़ की तरह आपके स्मार्ट फोन की भी एक्सपायरी डेट होती है। जिस तरह कोई भी चीज़ एक्सपायर होने के बाद काम में नहीं आ सकती ठीक वैसे ही एक्सपायर फोन भी इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं है। तो चलिए जानते हैं कि कैसे पता करें कि आपका फोन कब एक्सपायर होगा? साथ ही फोन एक्सपायर होने के बाद भी अगर आप उसका इस्तेमाल करते हैं तो कौन-कौन सी दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है?

फ़ोन की एक्सपायरी डेट जाननी क्यों है जरूरी?

फोन की एक्सपायरी डेट जानना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि हाल ही में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने सॉफ्टवेयर अपडेट को कई सालों तक बढ़ाने की बात की है। बता दें सैमसंग ने अपने फोन के अपडेट को 4 साल तक तो वहीं गूगल ने फोन के अपडेट को 7 सालों तक बढ़ाने का दावा किया है। ऐसे में जानना जरूरी है कि क्या इतने सालों तक हमारा फोन चलेगा भी या नहीं और अगर नहीं तो ये अपडेट्स किसलिए है।

फ़ोन की बैटरी से प्रभावित होती है फ़ोन की एक्सपायरी डेट

स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट उनकी बैटरी से जुड़ी होती है। अगर आप अपनी बैटरी को एक्सपायर होने से पहले बदल देते हैं तो आपका स्मार्टफोन 4 से 5 साल और चल सकता है लेकिन यदि आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी नहीं बदल पाए तो इससे आपके स्मार्टफोन में खराबी आ सकती है। अक्सर एक स्मार्टफोन की बैटरी 300 से 500 साइकिल की होती है। साइकिल से मतलब यहां पर एक बैटरी के पूरी तरह डिस्चार्ज होकर 100% तक चार्ज होना होता है। हर फोन की बैटरी के साइकिल का समय अलग-अलग होता है। एक फोन की बैटरी 3 से 4 साल तक आराम से चल सकती है लेकिन उसके बाद बैटरी एक्सपायर हो जाती है। जैसे ही बैटरी एक्सपायर होने लगती है तो तुरंत ही नई बैटरी स्मार्टफोन में लगवा लेनी चाहिए क्योंकि एक्सपायर बैटरी से एक तरह का केमिकल निकलता है जो की आपके स्मार्टफोन को खराब कर सकता है। इसलिए तीन से चार साल के बाद आपको अपने फोन की नई बैटरी लगवा लेनी चाहिए। इससे आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल 4 से 5 साल तक बढ़ा सकते है।

एमोल्ड डिस्प्ले से जल्दी होता है फ़ोन एक्सपायर

बैटरी के अलावा हमारे स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट उसके एमोलेड डिस्प्ले की वजह से भी प्रभावित होती है। आजकल के फोन में अमोलेड डिस्पले होने की वजह से हमारे फोन की क्षमता कम होती जा रही है इसके अलावा फोन की ब्राइटनेस भी कम होने लगी है। अमोलेड पैनल बनाने वाली कंपनियों का यह दावा है कि एक फोन का पैनल लगभग 10 साल से भी ज्यादा दिनों तक चल सकता है लेकिन यह तभी चलेगा जब हम अपने स्मार्टफोन को 1 दिन में 10 घंटे के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन आजकल के युवा जिस तरह से स्मार्टफोंस का इस्तेमाल कर रहे हैं उससे फोन के अमोलेड डिस्पले काफ़ी जल्दी खराब हो सकती है और स्क्रीन खराब होने की वजह से हमारे स्मार्टफोन जल्दी एक्सपायर हो सकते हैं।

आपके हाथ में है फ़ोन की एक्सपायरी डेट

इस तरह सभी स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट अलग-अलग होती है और किसी भी फोन की एक्सपायरी डेट उनके यूजर्स पर निर्भर होती है। यदि आप अपने फोन का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करते तो आपके फोन की एक्सपायरी डेट बाकियों के फोन से पहले होगी। साथ ही ज्यादा गर्म या ज्यादा ठंडा मौसम में स्मार्टफोन के इस्तेमाल से और लगातार चार्जिंग के वजह से भी आपका फोन की एक्सपायरी डेट जल्दी आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *