क्या आप जानते हैं दक्षिण भारतीय सिनेमा के ऐसे सुपर स्टार के बारे में जिन्होंने अपने कारनामों से सनसनी फैला दी थी पूरे फिल्म जगत में !

prem (1)

Guess Who South Superstar: गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले साउथ के इन सुपरस्टार के बारे में अगर आप नहीं जानते तो जल्दी तो जल्दी ही जान जाएंगें क्योंकि इन्होंने काम ही ऐसा किया है कि अभिनय के साथ-साथ और भी कई रिकॉर्ड बन गए हैं जिनमें पहला तो ये है कि इन्होने एक साल में 30 फिल्में की हैं जो किसी भी सुपरस्टार के लिए मुश्किल है ,दूसरा है 80 हीरोइनों के साथ उनका नाम जुड़ा रोमांस के चर्चे हुए और तीसरा रिकॉर्ड तो ऐसा है जो अभिनय में इनका लोहा मनवाने के लिए काफी है वो ये कि इन्होने 40 फिल्मों में डबल रोल निभाए हैं मतलब एक फिल्म में दो अलग अलग भूमिकाएं निभाईं हैं जी हाँ आपने ठीक पहचाना ये कमाल किया है ‘प्रेम नज़ीर’ ने जिनका असली नाम था अब्दुल खादर।

 अब्दुल खादर से कैसे बन गए प्रेम नज़ीर :-


केरल के तिरुवनंतपुरम ज़िले के चिरायिन्कीझु में ,16 दिसंबर 1929 को पैदा हुए। बतौर अभिनेता अब्दुल ने रंगमंच से अभिनय में क़दम रखा और 1952 की फिल्म  ‘मरुमकल ‘से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की फिर उन्हें अपने करियर का बड़ा ब्रेक1952 की फिल्म ‘विसप्पिन्ते विली” से मिला जो उनकी दूसरी फिल्म थी, जिसे तेलुगु निर्देशक मोहन राव ने, के एंड के कंबाइन्स यानी उदय स्टूडियो में बनाया था यही वो सेट जिस पर अभिनेता थिक्कुरुस्सी सुकुमारन नायर ने उनका नाम बदलकर प्रेम नज़ीर रख दिया था। प्रेम नज़ीर ने अपने करियर की शुरुआत तब की थी जब नाटक सबसे लोकप्रिय दृश्य माध्यम था और फिल्में अपनी प्रारंभिक अवस्था में थीं जिसमें उन्होंने “सदाबहार नायक” के रूप में पहचान बनाई। आपको मलयालम सिनेमा में सर्वश्रेष्ठ रोमांटिक हीरो माना जाता था। उनकी खूबसूरती और रोमांटिक रोल में उनके गीत बहोत पसंद किये जाते थे जिनमें वायलार के बोल , देवराजन की धुन और केजे येसुदास की आवाज़ उनके ऊपर सज कर मलयालम फिल्मी गीतों का स्वर्ण युग बनाते थे।  

क्यों है गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज :-

आप सोच रहे होंगे कि वो अभिनेता थे तो अभिनय तो करेंगे ही इसमें क्या ख़ास बात है कि उनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया तो हम आपको बता दें कि उन्होंने 130 फिल्मों में एक ही नायिका यानी अभिनेत्री शीला के साथ अभिनय करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड  बनाया है और इससे पहले 720 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम था। उनके नाम अभिनय के दो रिकॉर्ड और भी हैं वो ये कि आपने अस्सी नायिकाओं के साथ अभिनय किया और एक ही साल यानी 1973 और 1977 में रिलीज़ हुई 30 फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई। कुछ फिल्मों में तो उन्होंने तिहरी भूमिकाएँ भी निभाईं ये फिल्में थीं ,अम्मे नारायण (1984) ,एर्नाकुलम जंक्शन (1971) और पुष्पांजलि (1972) .

South Superstar Biggest Records: यूँ तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने भारत को के एक से बढ़कर एक आर्टिस्ट दिए हैं जिन्होंने भारत ही नहीं पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाई है लेकिन प्रेम नज़ीर साहब की बात ही अलग है क्योंकि उनका फ़िल्मी करियर चार दशक तक फैला रहा और उसमें उनका योगदान इतना ज़यादा और सबसे जुदा था कि उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया , उन्होंने साल में 30 फिल्में कीं जबकि बमुश्किल एक्टर्स की साल में 5 -6 फिल्में भी आ जाएं तो उन्हें बहोत माना जाता है फिर 40 फिल्मों में डबल रोल करना तो ऐसा रिकॉर्ड है जिसे कोई नहीं तोड़ पाया है। नज़ीर ने फिल्म ‘विदा परयुम मुनपे ‘ में माधवन कुट्टी की भूमिका के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार जीता इस फिल्म के अलावा पार्वती  फिल्म में विशेष जूरी पुरस्कार जीता और कई फिल्मों के लिए फिल्मफेयर विशेष पुरस्कार – दक्षिण जीता इसके अलावा उन्होंने 1985 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जूरी का पद भी संभाला था। कला के प्रति उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया। 16 जनवरी 1989 को 62 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ के जाने वाले प्रेम नज़ीर ऐसे वर्सेटाइल एक्टर थे कि अगर वो अभी होते तो और जाने क्या-क्या नया और मुख़्तलिफ़ करते। उनकी स्मृति में, प्रेम नज़ीर पुरस्कार 1992 में, मलयालम सिनेमा उद्योग में योगदान के लिए शुरू किया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *