क्या आपको रतन टाटा के भाई Jimmy Tata के बारे में मालूम है? दुनिया के ताम-झाम दूर 2BHK फ्लैट में रहते हैं

Ratan Tata’s Brother Jimmy Tata: भारत के सबसे बड़े दानदाता रतन टाटा के भाई जिमी टाटा को दुनिया-दारी से कोई मतलब नहीं।

रतन टाटा के भाई: दुनिया के सबसे लोकप्रिय और भारत के सबसे चहेते कारोबारी रतन टाटा (Ratan Tata) और उनके पूर्वजों के बारे में आपको मालूम होगा. लेकिन क्या आप रतन टाटा के भाई के बारे में जानते हैं? जी हां टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन Ratan Tata का एक भाई भी है, उनका नाम जिमी टाटा (Jimmy Tata) है. 

Jimmy Tata को दुनिया-दारी से कोई लेना-देना नहीं है, वो अरबपति परिवार का हिस्सा होने के बाद भी बिज़नेस के ताम-झाम से दूर रहे, ना कभी सोशल मीडिया में आए और ना ही मीडिया के सामने आकर इंटरव्यू दिए. लेकिन Jimmy Tata के Tata Sons में शेयर्स हैं, वो करोड़ों के मालिक हैं फिर भी 2BHK फ्लैट में रहते हैं और मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते।

कुछ महीने पहले रतन टाटा ने अपने भाई Jimmy Tata के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की, यह तस्वीर 1945 में खींची गई थी. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- ‘Those were happy days. Nothing came between us. (1945 with my brother Jimmy)’ 

रतन टाटा के भाई Jimmy Tata, जो 2 BHK के फ्लैट में रहते हैं, मोबाइल नहीं रखते
Instagram post shared by @ratantata

जिमी टाटा की जीवनी 

Biography Of Jimmy Tata: 83 वर्ष के जिमी टाटा Tata Sons और Tata Group Of Companies के शेयर होल्डर हैं. अरबपति होने के बादजूद उन्होंने तामउम्र लो प्रोफ़ाइल जिंदगी में रहना पसंद किया. जिमी टाटा ने भी रतन टाटा की तरह शादी कर अपने वंश को आगे नहीं बढ़ाया. वो मुंबई के कोलाबा में एक 2BHK फ्लैट में रहते हैं और मोबाइल नहीं रखते।

जब रतन टाटा ने जिमी टाटा के साथ तस्वीर शेयर की तब जाकर दुनियावालों को मालूम हुआ कि उनका कोई भाई भी है. तब RPG ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने जिमी टाटा के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि- 

जिमी टाटा कभी बिज़नेस में इंटरेस्टेड नहीं थे, लेकिन वो एक शानदार स्क्वाश प्लेयर थे. वे अपने बड़े भाई Ratan Tata की तरह बिज़नेस टाइकून नहीं बने लेकिन वो चाहते तो आज उन्हें वही शोहरत मिलती जितनी रतन टाटा को मिली. 

जिमी टाटा को कभी बिज़नेस में घुसना ही नहीं था, क्योंकी वो टाटा परिवार के सदस्य थे इसी लिए उन्हें Tata Sons, TCS, Tata Motors, Tata Steel, Tata Chemicals, Indian Hotels and Tata Power जैसी कंपनियों के शेयर मिले 

Jimmy Tata रतन टाटा के सगे भाई नहीं हैं. उन्हें Sir Ratanji Jamsetji Tata की पत्नी Navabai ने गोद लिया था, जब उनके पिता का देहांत हो गया था. उन्होंने जिमी टाटा को अपना नाम दिया था.  जिमी टाटा Sir Ratan Tata Trust Trustee के ट्रस्टी हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *