क्या आप भी दो WhatsApp नंबर के लिए दो स्मार्ट फोन रखते हैं? तो अब इस झंझट से मुक्ति मिलने वाली है

Mark-Zukerberg-On-Whatsapp

इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही एक शानदार फीचर देने वाला है. अब एक ही Smartphone में दो अलग-अलग नंबर से वॉट्सऐप चला सकते हैं. जिसकी जानकारी मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट के जरिए दी है.

अगर आपके पास दो स्मार्टफोन सिर्फ इसलिए है क्योंकि आपको दो WhatsApp नंबर चलाने होते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आपको इस मुसीबत से बहुत जल्द छुटकारा मिलने वाला है. हैरान होने की बात नहीं है हम कोई शार्टकट नहीं बताने वाले और न ही WhatsApp Business वाला पुराना तरीका सुझाने वाले हैं. हम तो आपको वो बताने वाले हैं जो META CEO Mark Zuckerberg ने डंका पीटकर बताया है।

इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप WhatsApp जल्द ही एक शानदार फीचर देने वाला है. अब एक ही SmartPhone में दो अलग-अलग नंबर से वॉट्सऐप चला सकते हैं. जिसकी जानकारी मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट के जरिए दी है.

एक स्मार्टफोन में दो वॉट्सऐप कैसे इस्तेमाल करें?

How To Use Two WhatsApp Account: मेटा के इस जानदार फीचर का सीधा फायदा उन लोगों को होगा जो अभी दो स्मार्टफोन लेकर घूमते हैं. मगर अब एक वॉट्सऐप अकाउंट पर दो नंबर चल जायेंगे और इनको स्विच करना बहुत आसान होगा। मेटा का मालिकाना हक़ रखने वाले मार्क जुकरबर्ग के मुताबिक बहुत जल्द ये फीचर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। मगर इसमें कुछ पेंच भी है. दो वॉट्सऐप अकाउंट सिर्फ उन स्मार्टफोन में चलेगा जिसमें डुअल सिम सपोर्ट होगा।

अब आप कहोगे वो तो आजकल हर फोन में होता है. ठीक बात है गुरु, लेकिन ये शर्त है इसलिए हमने आपको बताया है। कुल मिलाकर जब आप वॉट्सऐप पर लॉगिन करते हैं तो OTP आता है. अगर आपके फोन में दोनों फिजिकल है या एक फिजिकल और एक ई-सिम सपोर्ट करता है तो कोई प्रॉब्लम ही नहीं।

लेकिन फोन सिर्फ एक सिम सपोर्ट करता है और आप सोचें की एक सिम लगाकर पहले नंबर से वॉट्सऐप लॉगिन कर लें और दूसरी सिम लगा के दूसरा, तो ऐसे में काम न बनेगा। ऐप दोनों सिम मोबाइल में वेरीफाई करेगा। हमने ये कहानी आपको इसलिए बताई क्योंकि अभी आप चाहे तो वॉट्सऐप को दूसरे फोन में लॉगिन कर सकते हैं, भले उसमें सिम नहीं हो. आपको सिर्फ OTP चाहिए होती है. तो जनाब अगर आपके पास सिंगल सिम वाला फोन है तो आपके लिए ‘मसान फिल्म ‘ का ये वाला डायलॉग याद आ रहा है ‘ये दुःख काहे खत्म नहीं होता’ अब इसी मीम से काम चला लीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *