Site icon SHABD SANCHI

क्या आप भी करते हैं Sitting Job? तो ये खबर आपके लिए है

health tips for sitting job

health tips for sitting job

Health Tips For Sitting Job: रोजाना की लंबी सिटिंग कई तरह की शारीरिक और मानसिक समस्याओं का कारण बन सकती है। शोध बताते हैं कि केवल 30 मिनट की सिटिंग के दौरान मेटाबॉलिज्म लगभग 90% तक धीमा हो जाता है। आर्टरीज से खराब फैट हटाकर मांसपेशियों तक पहुंचाने वाले एंजाइम धीमे पड़ जाते हैं, जिससे फैट बर्न नहीं हो पाता। और यह आर्टरीज में इकट्ठा होने लगते हैं। इसके अलावा लोअर बॉडी की मांसपेशियों की एक्टिविटी लगभग खत्म हो जाती है।

वहीं यदि आप लगातार 2 घंटे तक बैठे रहते हैं तो शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल (good cholesterol) का स्तर लगभग 20 प्रतिशत तक गिर जाता है। अमेरिकन जर्नल ऑफ फिजियोलॉजी के अनुसार लॉन्ग सिटिंग के नुकसान से बचने के लिए हर तीस मिनट के बाद 3 मिनट की जरूरी है। नर्वे में किए गए एक अध्ययन के अनुसार यदि कोई व्यक्ति रोज 8 घंटे सिटिंग करता है तो उसे इसके नुकसान से बचने के लिए रोज 60 से 75 मिनट तक ब्रिस्क वॉक या 8 किमी/घंटा की रफ्तार से साइकिलिंग करनी चाहिए।

सिटिंग के नुकसान से ऐसे बचें

कितना नुकसान हो सकता है?

यदि लगातार 2 घंटे बैठे रहते हैं तो..

Exit mobile version