Site icon SHABD SANCHI

घर के अंदर गलती से भी न लगाएं ये पौधे, वरना हो जाएगी उल्टी गिनती शुरू

do not plant these plants at home

do not plant these plants at home

पौधे लगाना किसे नहीं पसंद है, कई लोग तो पौधों के इतने शौकीन होते हैं कि घर पे ही अपना मिनी गार्डन बना लेते हैं। बालकनी में प्लांट्स लगाते है, और जिन लोगों के घर में पौधे होते है. अक्सर उन घरों का वातावरण काफी शुद्ध रहता है। और ऑरा भी काफ़ी स्ट्रांग होता है। लेकिन लोग प्लांट लगाने के इतने शौकीन हो जाते हैं कि बिना सोचे समझे कोई भी प्लांट्स घर के अंदर लगा लेते हैं, जिसका नुकसान उन्हें भुगतना पड़ता है। क्योंकि कई ऐसे प्लांट्स है जिन्हें घर के अंदर गलती से भी नहीं लगाना चाहिए वरना नकारात्मक ऊर्जा आपके घर में आ जाएगी और बनते काम भी बिगड़ने शुरू हो जाएंगे।

“शमी का पेड़”

यूं तो शमी के पेड़ एक शुभ पौधा है, क्योंकि इस पेड़ में शनि देव की कृपा होती है। लेकिन इस पेड़ को घर के भीतर कभी नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इससे शनि देव का प्रकोप हो सकता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार शमी के पेड़ को हमेशा घर के बाहर मुख्य द्वार के पास उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए इससे नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश नहीं करती।

“पीपल का पेड़”

पीपल का पेड़ ऑक्सीजन का बहुत बड़ा स्त्रोत है, और धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से इसकी पूजा भी की जाती है। लेकिन इस पेड़ को कभी भी घर के अंदर नहीं उगाना चाहिए चाहे वह पौधे के रूप में ही क्यूं ना हो. क्योंकि पीपल का पेड़ नकारात्मक शक्तियों का घर होता है। इसे घर में लगाने से भूत प्रेत का वास आपके घर में हो सकता है. साथ ही घर में आर्थिक तंगी और स्वास्थ संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं।

कैक्टस( नागफनी) का पौधा

आज कल मार्केट मे बड़े सुंदर-सुंदर कैक्टसके पौधे मिलते है एर लोग शौक की वजह से पौधा घर में लगा लेते हैं. लेकिन उस पौधे के साथ वो और कुछ भी अपने साथ ले आते हैं ये उन्हें बाद में पता चलता है। ऐसा ही पौधा है कैक्टस ये पौधा जिसे कई जगह नागफनी कहा जाता है। लेकिन घर के अंदर इस पौधे को कभी नहीं लगाना चाहिए क्योंकि कैक्टस में कांटे होते है, और वस्तु शास्त्र के हिसाब से कांटे वाले पौधे घर में लगाने से घर में लड़ाई झगड़ा, दरिद्रता का निवास होने लगता है। साथ ही ये पौधा नकारात्मक शक्तियों को भी प्रभावित करता है।

“बेर का पौधा”

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के अंदर कभी भी काँटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए, इन्ही में से एक पौधा है बेर का बेर खाने मे तो सबको पसंद आती है। लेकिन कुछ लोग इसे घर मे लगाना पसंद करते हैं लेकिन वास्तु के अनुसार इस पेड़ मे नकारात्मक शक्तियां निवास करती हैं इस लिए इसे घर के अंदर या छत पर नहीं लगाना चाहिए।

“मेहंदी का पौधा”

हर कोई अपने घर में खुशबूदार पौधे लगाना चाहता है, ताकि घर मे एंटर करते ही एक प्यारी सी खुशबू से माइंड फ्रेश हो जाए, लेकिन एक पौधा है जो कभी काम का भी है, खुशबू भी भरपूर देता है. लेकिन फिर भी उस पौधे को घर के अंदर लगाना अशुभ माना जाता है। हम बात कर रहे हैं मेहंदी के पौधे की इस पौधे की खुशबू इंसानों के साथ साथ भूत प्रेतों को भी अपनी तरफ आकर्षित करती है. इसी वजह से इस पौधे को घर में कभी नहीं लगाना चाहिए।

Exit mobile version