Site icon SHABD SANCHI

सावन में भूल कर भी ना करें ये काम, वरना महादेव हो जाएंगे क्रोधित

rules of the month in sawan

rules of the month in sawan

11 जुलाई 2025 से सावन के पावन दिन शुरू हो जाएंगे, ये महीना प्यार, और आस्था का प्रतीक माना जाता है। सावन के सोमवार के दिन हर कुंवारी लड़कियां भोलेनाथ को ईष्ट मानकर व्रत रखती है, और उनसे अपने लिए भोलेनाथ जैसे वर पाने की कमला करती हैं। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्ति में लीन हो जाते हैं और भोलेनाथ के अलग अलग मंदिरों में दर्शन करने और जल चढ़ाने जाते हैं। यूं तो ये अवसर बड़ी ही शुद्धता के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस अवसर पर कुछ काम ऐसे हैं जो भोलेनाथ को क्रोधित कर सकते हैं. आइए जानते हैं सावन के मौके पर आपको क्या चीजें करने से परहेज करना चाहिए।

सावन में इन कामों से बना ले दूरी

Exit mobile version