DMart Share News: देशभर में DMart Retail Store चलाने वाली मशहूर कंपनी Avenue Supermarts Ltd के शेयर आने वाले दिनों में 36% तक का मोटा रिटर्न बनाकर दे सकते हैं. दरअसल, इस तेजी की भविष्यवाणी ब्रोकरेज फर्म CLSA ने की है. CLSA ने कहा कि Avenue Supermarts Ltd यानी DMart के शेयर आने वाले दिनों में बेहतर परफॉर्मेंस करेंगे. जिस वजह से यह शेयर 6406 रुपए के उच्च टारगेट लेवल पर जाने का दम रखते हैं.
High Conviction Out Perform Rating
ब्रोकरेज CLSA DMart के शेयरों पर हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. इस रेटिंग का सरल शब्दों में आप यह समझ सकते हैं कि ब्रोकरेज को भरोसा है कि आने वाले दिनों में यह शेयर बहुत अच्छा परफॉर्मेंस करने वाले शेयरों में शामिल होगा. बीते दिन यानी शुक्रवार के सत्र में बाजार बंद होने के बाद DMart का शेयर 4752 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ था. शेयर 1.19% की तेजी के साथ बंद हुआ है.
DMart पर इतना भरोसा और बड़े Target देने के पीछे की प्रमुख वजह ये हैं
CLSA का कहना है कि DMart लगातार अपने स्टोर के मदद से सस्ते दाम पर प्रोडक्ट सेल कर रही है जो बाजार की दूसरी प्रतिबंध कंपनियां नहीं कर पा रही है.
DMart कंपनी अपने स्टोर के जरिए भारी मात्रा में प्रोडक्ट्स मुहैया करा रही है इसके अलावा रिटेल स्टोर में कंपनी के पास अच्छे कलेक्शन भी मौजूद हैं जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
लंबे समय में रिटेल मार्केट में मौजूद होने की वजह से कंपनी की रिटेल स्टोर के पास कई विश्वसनी ग्राहक बन गए हैं जो लौटकर रिटेल स्टोर में वापस आते हैं.
DMart कंपनी लगातार अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए रिटेल स्टोर्स खोल रही है.
महत्वपूर्ण चीज यह है की डिमांड कंपनी अपने स्टोर्स के जरिए अपने ही प्रोडक्ट को काफी तेजी से सेल करने पर फोकस कर रही है.
शेयरों में क्या करें
CLSA के दावे के मुताबिक DMart Brand Stock है और आने वाले दिनों में जबरदस्त पैसा बनाकर देने वाला साबित होगा. ऐसे में आप अपनी ओर से और रिसर्च करके इसमें निवेश कर सकते हैं. जी हां आपको बता दें शेयर में कोई कमी नहीं है. इसलिए आप इसमें अपनी समझ और सूझबूझ लगाकर निवेश कर सकते हैं.