Will DJ play during Holi amid code of conduct or not: DJ लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे देश में आचार संहिता लागू है. आचार संहिता में न सिर्फ राजनितिक पार्टियों, उम्मीदवारों और सरकारी कर्मचारियों के लिए रूल्स एन्ड रेगुलेशन होते हैं बल्कि आम नागरिक भी कुछ नियम-कायदों के दायरे में आ जाते हैं. ऐसे में पब्लिक बड़ी कन्फ्यूज है कि होली के त्यौहार में कहीं ये आचार संहिता रंग में भंग न मिला दे. आम पब्लिक के मन में होली और आचार संहिता को लेकर कई डाउट्स भी हैं जैसे त्यौहार में गैदरिंग हो सकती है या नहीं? DJ बजा कर नाच-गाना हो सकता है या नहीं। क्या साउंड बॉक्स लगाने पर पुलिस उन्हें जब्त करेगी या नहीं वगैरह-वगैरह। ऐसे में आम पब्लिक के सवालों के जवाब जानने के लिए हमारे रिपोर्टर शिवेंद्र सिंह रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के पास पहुंचे। और रीवा SP ने हमारे सवालों के जवाब दिए. उम्मीद है जो आपके डाउट्स को क्लियर कर देंगे।