बार में डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या, सामने आया वीडियो

EXTREME BAAR MURDER

गोली मारने के बाद आरोपी मौके से युवक फरार हो गए। पुलिस के आने के बाद संदीप को रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।गोलीबारी की इस घटना की पूरी जांच रांची के एसएसपी, एसपी, सिटी डीएसपी के अलावा चुटिया एवं कोतवाली के थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है।

Ranchi DJ Operator Murder: झारखंड में रांची के एक्सट्रीम बार में डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना रविवार 26 मई की रात की बताई जा रही है. रविवार रात पांच युवक बार में शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनका डीजे संदीप उर्फ सैंडी और बार के अन्य कर्मचारियों से विवाद शुरू हो गया गया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और सभी युवक वहां से निकल गए।

Ranchi DJ Operator Murder: कुछ ही देर बाद शराब पी रहे पांचों युवक फिर से वापस बार में आए और एक युवक ने डीजे संचालक संदीप के सीने पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जिस समय यह घटना हुई उस समय बार बंद चुका था जिसके बाद डीजे संदीप और अन्य कर्मचारी बार से बाहर निकल रहे थे।

तभी आरोपी बार के अंदर घुसे और कई राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस बार पहुंची और मामले की जांच में जुटी गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यह घटना रांची के चुटिया थाना क्षेत्र की है।

सीसीटीवी फुटेज से की जा रही अपराधियों की पहचान

गोली संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी के सीने में लगी। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से युवक फरार हो गए। पुलिस के आने के बाद संदीप को रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।गोलीबारी की इस घटना की पूरी जांच रांची के एसएसपी, एसपी, सिटी डीएसपी के अलावा चुटिया एवं कोतवाली के थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है।

इसे भी पढ़ें-Heatwave warning:राजस्थान में पारा 50 पार,गर्मी इतनी की पेड़ से गिरकर मर रहे हैं बन्दर!

युवकों की पहचान के लिए बार का सीसीटीवी फुटेज भी जुटाया गया है जिसके माध्यम से आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो कुछ लोगों की पहचान हो गई है। इसमें शामिल लोग अपराधी हैं, पहले से भी इन पर कई मामले दर्ज हैं। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इस घटना के बाद एसआईटी गठित की है, ताकि अपराधी जल्द से जल्द पकड़ में आ जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *