जयपुर के पूर्व राज परिवार की सदस्य और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी अपने निवास सिटी पैलेस में सीताराम के मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए नजर आईं. बताते चलें कि इस राज परिवार को राम का वंसज माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर में सिटी पैलेस स्थित कपड़द्वारा में अयोध्या, राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी आदि के दुर्लभ मान चित्र मौजूद है। मिली जानकारी के अनुसार करीब तीन सौ साल पुराने ये मानचित्र कपडे पर बनाए गए हैं. इनमें कपडे पर उकेरे गए नक्शो में अयोध्या का विहंगम दृश्य दिखाई देता हैं.
दिया कुमारी के पिता ने सौपा था प्राचीन मानचित्र
किला, महल और रामकोट भी जय सिंह द्वितीय के अयोध्या में बसाए गए जयसिंहपूरा में है. रामकोट यानि परकोटा जिसमें धुनुषाकार प्रवेश द्वारा और श्री रामजी की खड़ाऊ का स्थान, जानकी जी का स्नानागार, सीता अग्निकुंड, हनुमान गढ़ी आदि स्थान, दिखाए गए हैं. बता दें कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के पिता ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह ने 1962 में प्राचीन मानचित्र सहित कई दस्तावेज राम जन्मभूमि आंदोलन के नेताओं को सौंप कर्त एक जिम्मेदार नागरिकक का फगर्ज़ निभाया था.
राम का वंशज कौन?
राम जन्म भूमि के लिए हुई सुनवाई के दौरान वर्ष 2019 में न्यायलय ने पुछा था कि राम का वंसज अयोध्या या दुनिया में है क्या? तब दिया कुमारी की मातु श्री पद्मिनी देवी ने विशेष रूचि लेकर कपड़द्वारा में सुरक्षित नाम जन्मभूमि व अयोध्या से जुड़े प्राचीन मानचित्र निकाल कर सार्वजानिक किए थे.