Diwali Stocks: दिवाली का त्योहार आने ही वाला है. ऐसे में रोशनी के इस पावन त्योहार में आप अपने घर को बेहतरीन शेयरों से भी रोशन करें. आपने भी कभी ना कभी शेयर बाजार में दिवाली के अवसर पर कुछ शेयर खरीदे होंगे या नहीं भी खरीदे हैं तो इस बार जरूर लें ये स्टॉक्स और कमाएं जमकर मुनाफा!
गौरतलब है कि बाजार के एक्सपर्ट हर साल ऐसी लिस्ट जारी करते हैं. ऐसे मे SBI Securities ने भी इस बार दिवाली स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है. इसमें ऐसे कई शेयर हैं जो अगले एक साल में निवेशकों की जेब भर सकते हैं. इस लिस्ट में शामिल मुख्य 5 स्टॉक इस प्रकार हैं…..
HDFC Bank Share
HDFC देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है. SBI Securities के अनुसार इस शेयर में अगले एक साल में 14℅ की तेजी आ सकती है. ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइज ₹1110 का तय किया है. एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि एचडीएफसी बैंक एक बड़े बदलाव के दौर से निकल रहा है. अब यह बैंक अपनी लोन देने की रफ्तार बढ़ाएगा. वित्त वर्ष 2026 में यह 10% और वित्त वर्ष 2027 में 13% की दर से लोन बांटेगा.
TVS Motors Share
एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, TVS Motors ग्रामीण मांग में सुधार और निर्यात बाजारों की मजबूती से अच्छा फायदा उठाने की स्थिति में है. GST 2.0 अगले 12 महीनों में बिक्री बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा. क्षमता का अधिक उपयोग होने से परिचालन लाभ बढ़ेगा, जिससे मार्जिन बना रहेगा या सुधरेगा. साथ ही, 2026-27 वित्तीय वर्ष में मार्जिन में लगातार सुधार की उम्मीद जताई गई है. ऐसे में यह शेयर एक साल में 13 फीसदी से ज्यादा तक का रिटर्न दे सकता है. शुक्रवार 10 अक्टूबर को यह शेयर 3489.85 रुपये पर बंद हुआ था.
Apollo Hospital Share
एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार, अपोलो हॉस्पिटल्स के लिए कमाई की उम्मीदें अच्छी बनी रहेंगी. क्योंकि अस्पतालों में मरीजों के आने का सिलसिला बढ़ रहा है. साथ ही, डिजिटल हेल्थ सर्विसेज का विस्तार हो रहा है और कंपनी कम संपत्ति वाले विकास पर ध्यान दे रही है. यह शेयर निवेशकों को एक साल में 13 फीसदी से ज्यादा तक का रिटर्न दे सकता है. शुक्रवार 10 अक्टूबर को यह शेयर 7680.30 रुपये पर बंद हुआ था.
National Aluminium Company Share
एसबीआई सिक्योरिटीज ने बताया है कि NALCO ने FY 26 के लिए 22.5 लाख टन एल्यूमिना उत्पादन और 12.75 लाख टन बिक्री का लक्ष्य रखा है. कंपनी परिचालन क्षमता से लागत कम करेगी. यह नवरत्न कंपनी बॉक्साइट, एल्युमिना, एल्यूमीनियम और बिजली क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी एकीकृत कंपनी है. मांग में सुधार की उम्मीद है, जो कंपनी के लिए अच्छी बात है. एसबीआई सिक्योरिटीज के अनुसार यह शेयर एक साल में करीब 20 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है. 10 अक्टूबर को यह 224.20 रुपये पर बंद हुआ था.