Diwali Muhurt Trading Time Table: भारतीय शेयर बाजार जहाँ एक ओर त्योहारों पर बंद रहता है, वहीं देश का सबसे बड़ा फेस्टिवल दिवाली वाले दिन भारत का स्टॉक मार्केट बंद जरूर रहता है लेकिन इतने शुभ अवसर और लक्ष्मी पूजन के चलते शेयर मार्केट को दिवाली वाले दिन कुछ निश्चित समय के लिए खोल दिया जाता है. और इसे ही मुहूर्त ट्रेडिंग कहा जाता है. इस बार दिवाली 21 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगी. इसी दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का भी आयोजन होगा. चलिए आइए जानते हैं, इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइम क्या होगी?
Diwali Muhurt Trading Timing
National Stock Exchange यानी NSE ने ऑफिशियल तौर पर इस साल के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन की पूरी जानकारी दे दी है. NSE की जानकारी के अनुसार आगामी 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा. इसी दिन दोपहर को मुख्य ट्रेडिंग विंडो 1:45 बजे से दोपहर के 2:45 बजे तक खुला रहेगा.
आइए NSE के द्वारा दिए गए पूरे डीटेल्स को जानें
Block Deal Session (ब्लॉक डील सेशन): दोपहर के 1:15 से 1:30 तक
Pre Open Session (प्री ओपन सेशन): दोपहर के 1:30 से 1:45 तक
Normal Market Session (नॉर्मल मार्केट सेशन): दोपहर के 1:45 से 2:45 तक
Special Pre Open Session (स्पेशल प्री ओपन सेशन): दोपहर के 1:30 से दोपहर के 2:15 तक (आईपीओ और रियल एस्टेट सिक्योरिटीज के लिए)
What is Muhurt Trading (मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है?)
दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग क्यों मनाया जाता है? आमतौर पर नए निवेशक के लिए यह एक बड़ा सवाल है. दरअसल, दिवाली वाले दिन लक्ष्मी पूजन भी किया जाता है. इसके अलावा इसी दिन से हिंदुओं का नया संवत यानी नया साल शुरू होता हैं. इस शुभ मौके पर धन, समृद्धि, सौभाग्य और वैभव की देवी लक्ष्मी की पूजा करके इन्वेस्टर्स शेयर बाजार में निवेश करते हैं ताकि उन पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे.
निवेशकों को क्यों होता है इस समय का इंतजार
निवेशकों का मानना यह रहता है की अगर माता लक्ष्मी पूजन और दिवाली के विशेष मौके पर अगर हम कोई शुभ काम करेंगे तो उसमें फायदा मिलेगा. और इसी फायदे को लेने निवेशक बेसब्री से नजरें गड़ाए बैठे रहते हैं की आखिर कब दिवाली आए और मुहूर्त ट्रेडिंग का मौका मिले.