Diwali Kis Din Hai: काशी में इस साल दिवाली की धूम 20 अक्टूबर को ही मनेगी, भले ही कुछ जगहों पर 21 अक्टूबर को मनाने की बहस हो। वाराणसी के खगोलशास्त्रियों (Kashi Astronomers) और पंडितों ने प्राचीन पंचांग (Diwali 2025 Date Hindu Calendar) के आधार पर 20 अक्टूबर को अमावस्या तिथि का मुहूर्त तय किया है, जो काशी की परंपरा (Kashi Diwali) के अनुरूप है। यह फैसला काशी के ज्योतिषियों की सभा में लिया गया, जहां कहा गया कि 21 को मनाने वाले गलत हैं। क्या आप जानते हैं कि काशी में लाखों दीये जलाने का रिकॉर्ड 20 को ही बनेगा? आइए जानें दिवाली की सही तारीख और दिवाली का शुभ मुहूर्त (Deepawali Shubh Muhurat 2025)
काशी में दिवाली: 20 अक्टूबर को ही धूम
Diwali Date Kashi October 20: काशी के पंडितों का कहना है कि 20 अक्टूबर 2025 को अमावस्या तिथि (Amavasya Tithi Diwali) का सूर्योदय से पहले प्रारंभ हो जाएगा, जो दिवाली पूजन के लिए शुभ है। वाराणसी के काल भैरव मंदिर (Kal Bhairav Temple Varanasi) के मुख्य पुजारी ने कहा, “काशी में हमेशा से अमावस्या तिथि के सूर्योदय पर आधारित पंचांग फॉलो किया जाता है। 20 को ही सही दिवाली है, 21 को मनाने से परंपरा भंग होगी।” यह परंपरा 500 साल पुरानी है, जब काशी के राजा ने इसी आधार पर उत्सव मनाया था। काशी विश्वनाथ मंदिर में भी 20 को विशेष पूजन होगा, जहां लाखों भक्त जमा होंगे।
दिवाली का मुहूर्त 2025
Diwali Muhurat 2025: दिवाली की तारीख पर हर साल बहस होती है, क्योंकि कुछ पंचांग अमावस्या को 21 को मानते हैं। इस बार अमावस्या 20 की शाम 6:30 बजे से शुरू होकर 21 की शाम 5:45 बजे तक रहेगी। उत्तर भारत, खासकर काशी-प्रयागराज में 20 को ही दिवाली मानी जाती है, जबकि गुजरात-महाराष्ट्र में 21 को। ज्योतिषी डॉ. नरेंद्र शर्मा ने बताया, “अगर अमावस्या सूर्योदय के बाद शुरू हो तो अगले दिन मनाएं, लेकिन काशी में 20 को ही सूर्योदय पर तिथि फिक्स है।” यह विवाद पंचांग भेद से उपजता है, लेकिन काशी की सभा ने 20 को मुहर लगाई।
शुभ मुहूर्त टाइमिंग: कब जलाएं दीये? काशी के ज्योतिषियों के अनुसार, 20 अक्टूबर को दिवाली पूजन का सटीक मुहूर्त इस प्रकार है:
- दिवाली लक्ष्मी पूजन मुहूर्त: शाम 6:45 बजे से 8:30 बजे तक (प्रधान घटीका: 7:15 से 7:45)।
- चौकी पूजन: शाम 6:00 बजे से।
- (Abhijit Muhurat Time Diwali 2025) अभिजित मुहूर्त: दोपहर 11:45 से 12:30 बजे (दिन का पूजन के लिए)।
- रात्रि मुहूर्त: रात 8:00 से 10:00 बजे (दीप प्रज्वलन के लिए)।