Railway ने की Confirm Ticket की व्यवस्था! Bihar जाने वाले यात्रियों को नहीं होगी समस्या

दिल्ली–मुंबई रेलमार्ग: स्पीड बढ़ाने की तैयारी शुरू – ताजा अपडेट

Indian Railway News: Diwali और Chhath Puja के त्योहार में अब सिर्फ कुछ ही दिनों का समय रह गया है, इन महत्वपूर्ण त्योहारों के नजदीक आते ही शहरों में नौकरी करने वाले लोगों ने अपने गांव-घर के लिए प्रस्थान करना शुरू कर दिया है. यूपी और बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लेकिन, आने वाले दिनों में ये संख्या काफी ज्यादा हो जाएगी. ऐसे में अगर आपको अभी तक ट्रेन में कन्फर्म सीट नहीं मिली है तो आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इंडियन रेल अपने यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. यहां हम आपको दो प्रमुख रूटों पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन की जानकारी देने जा रहे हैं.

Puri-Patna Special Train

Indian Railway ओडिशा के पुरी से बिहार के पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चला रही है. गाडी संख्या 03229, पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 02.55 बजे पुरी से प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 10.45 बजे पटना पहुंचती है. ये ट्रेन अपनी यात्रा में Khurda Road, Bhuwneshwar, Katak, Bhadrak, Baleshwar, Khadagpur, Durgapur, Asansol, Jasidih, Jhajha, Mokama रेलवे स्टेशन पर रुकते हुए पटना पहुंचती है. ये स्पेशल ट्रेन 1020 किमी की दूरी 19 घंटे और 50 मिनट में पूरी करती है. ये ट्रेन सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के यात्रियों को भी काफी राहत पहुंचा रही है.

Jhajha-Danapur Special Train

इंडियन रेलवे बिहार के झाझा और दानापुर के बीच भी एक अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन चला रहा है. जिसकी गाडी संख्या 03209, झाझा-दानापुर स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक रोजाना सुबह 04.00 बजे झाझा से प्रस्थान करती है और उसी दिन सुबह 08.40 बजे दानापुर पहुंचती है. ये ट्रेन अपनी यात्रा में Jamui, Kiul, Lakhisarai, Dumri, Mokama, बख्तियारपुर, खुसरोपुर, पटना साहिब, गुलजारबाग, राजेंद्रनगर टर्मिनल और पटना से होते हुए दानापुर पहुंचती है. ये स्पेशल ट्रेन 187 किमी की दूरी 4 घंटे और 40 मिनट में पूरी करती है. ये ट्रेन खास बिहार के लोगों के लिए चलाई गई है, जो इंटर-स्टेट यात्रा करते हैं.

रेलवे से संबंधित जानकारी यहाँ से पाएं

अगर आपको भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली किसी भी ट्रेन की टाइमिंग्स, रूट, स्टॉपेज आदि की जानकारी चाहिए तो आप इंडियन रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी संपर्क कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *