Site icon SHABD SANCHI

Diwali 2025: दिवाली की सफाई में फर्श चमकाएँ और पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करें

Diwali 2025

Diwali 2025

Diwali 2025: भारतवर्ष में दिवाली केवल एक पर्व नहीं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा का उत्सव माना जाता है। इस समय हर व्यक्ति अपने घर की सफाई करता है, उसे सजाता है। कहा जाता है की माता लक्ष्मी उन्हीं घरों में प्रवेश करती है जहां साफ-सफाई और पवित्र वातावरण हो। ऐसे में दिवाली से पहले घर में तैयारियां शुरू हो जाती है खिड़की-दरवाजे, फर्श की सफाई शुरू हो जाती है और इन सब में न केवल सफाई का ध्यान रखा जाता है बल्कि कोशिश की जाती है कि नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकाल दिया जाए।

Diwali 2025

जी हां, दिवाली की सफाई में हर प्रकार की कोशिश की जाती है कि सकारात्मक ऊर्जा आकर्षित हो और नकारात्मक ऊर्जा बाहर जाए। ऐसे में घर का फर्श काफी महत्वपूर्ण रोल निभाता है। घर का फर्श जिसे धरातल कहा जाता है वह जीवन की ऊर्जा के प्रभाव को नियंत्रित करता है। ऐसे में दिवाली की सफाई में घर के फर्श को चमकदार बनाना जरूरी है ताकि दिवाली में जब घर जगमगाये तो सुंदरता प्रतिबिंबित हो और आज हम आपको फर्श को चमकाने से लेकर इस वास्तु संगत बनाने का हर संभव तरीका बताएंगे।

दिवाली की सफाई में फर्श को कैसे चमकाएं?

और पढ़ें: साहित्य का नोबेल मिला हंगरी के महान लेखक László Krasznahorkai को

दिवाली की सफाई के बाद फर्श को कैसे सजाएं?

Exit mobile version