Site icon SHABD SANCHI

Diwali 2025 OTT Release: दिवाली के मौके पर देखिए धमाकेदार OTT

Diwali 2025 OTT Release

Diwali 2025 OTT Release

Diwali 2025 OTT Release: दिवाली के पर्व की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है आने वाले 2 दिनों में दिवाली हर घर में दस्तक देने वाली है। त्यौहार का मौका हो और परिवारजन एक साथ हो तो एंटरटेनमेंट तो बनता ही है। हालांकि अब एंटरटेनमेंट के लिए इतनी सारी सामग्री मौजूद है कि हमें समझ ही नहीं आता कि हम क्या देखें और इसी परेशानी का हाल लेकर हम आज आपके सामने उपस्थित हुए हैं।

Diwali 2025 OTT Release

जी हां, दिवाली के दौरान ott प्लेटफार्म पर कई धमाकेदार वेब सीरीज और मूवीज रिलीज होने वाली है और आज हम आपको उन्हें का विवरण देने वाले हैं। दिवाली की छुट्टियों में बहुत से लोग घर पर रहकर ही OTT पर कुछ शानदार देखना चाहते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं उन फिल्मों की जानकारी जो दिवाली के मौके पर रिलीज की जा रही है।

दिवाली धमाका: अपकमिंग OTT रिलीज़

1- लोका चैप्टर 1 : दुलक़र सलमान द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली कल्याणी प्रियदर्शनी देखते ही देखते नेशनल क्रश बन गई थी । अब यह फिल्म ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है और 17 अक्टूबर से इस jio hotstar पर देखा जा सकता है।

2- भागवत पार्ट वन राक्षस : असुर के बाद अरशद वारसी ओटीटी स्पेस से लगभग गायब हो गए थे, लेकिन अब वह एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं जिससे असुर जैसी वाइब आ रही है। इस फिल्म में उनका साथ निभाने के लिए पंचायत फेम जितेंद्र को लिया गया है। फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर के बारे में है जिसे पकड़ते हुए अरशद वारसी के किरदार की टक्कर जितेंद्र से होती है। इस फिल्म को zee5 पर 17 अक्टूबर से देखा जा सकता है।

3- संतोष : शहाना गोस्वामी की यह फिल्म बहुत ही ज्यादा विवादों में रही थी। इस फिल्म पर भारत सरकार ने बैन तक लगा दिया था। एक लंबे संघर्ष के बाद यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जा रही है। फिल्म की कहानी एक दलित लड़की के मर्डर के इर्द गिर्द घूमती है। यह फिल्म lionsgate OTT में 17 अक्टूबर से देखी जा सकती है।

और पढ़ें: अक्षय कुमार ने न्यू कमर्स को डील साइन करने से पहले दी 100 बार सोचने की चेतावनी

4- गुड न्यूज : कोरियन फिल्म के शौकीनों के लिए दिवाली के मौके पर गुड न्यूज़ कोरियन फिल्म रिलीज की जा रही है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें प्लेन हाईजैकिंग से जुड़ी हुई घटनाओं और एक पॉपुलर स्पाई मिस्टर नोबॉडी के मिशन को धमाकेदार थ्रिल और एक्शन के साथ दिखाया जाएगा। इस फिल्म को 17 अक्टूबर से Netflix पर देखा जा सकता है।

5- फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन : दिवाली के इस धमाके में हॉलीवुड का तड़का भी लगता हुआ नजर आ रहा है। हॉलीवुड की पॉपुलर फ्रेंचाइजी फाइनल डेस्टिनेशन का नया सीक्वल ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज किया जा रहा है। जैसा कि नाम से जाहिर है इस फिल्म में डेथ किसी ग्रुप को नहीं बल्कि एक पूरी ब्लडलाइन को हंट करने निकली है और उसके रास्ते में खड़ी है मुख्य नायिका स्टेफनी। इस फिल्म को भी jio hotstar पर 16 अक्टूबर से देखा जा सकता है।

6- बागी 4: टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म के एक्शन की बहुत तारीफें हुई थी। बागी 4 में टाइगर श्रॉफ संजय दत्त से भिड़ते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखा गया था। अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयारहै।
बागी 4 को amazon prime वीडियो पर 17 अक्टूबर से देखा जा सकता है।

इन फिल्मों के अलावा अवर फॉल्ट, किष्किंधापुरी, और मिराई फिल्म को भी OTT पर रिलीज किया जाएगा। आप अपनी पसंद के हिसाब से इनमें से कोई भी फिल्म देखकर दिवाली के इस मौके का भरपूर फायदा उठा सकते हैं।

Exit mobile version