राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस कार्य समिति के मेंबर सचिन पायलट अब पत्नी सारा पायलट से अलग हो चुके हैं. सचिन और सारा के बीच तलाक हो चुका है. पायलट की चुनावी एफिडेविट में इसका खुलासा हुआ है. उन्होंने टोंक विधान सभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद दिए एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे ‘तलाकशुदा’ लिखा है.
सचिन पायलट और सारा के बीच तलाक हो जाने की जानकारी पहली बार सार्वजनिक हुई है. लेकिन अभी साफ़ नहीं हुआ कि तलाक कब हुआ?
सचिन पायलट के दोनों बच्चे उनके पास हैं. पायलट ने अपने एफिडेविट में डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्चों आरन और विहान के नाम लिखे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव (2018) में पत्नी के नाम के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था. जबकि इस बार तलाकशुदा लिखा है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम की बेटी हैं सारा
सचिन और सारा के अलग होने की चर्चा 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी चली थी. उस वक्त इन्हे अफवाहें बताकर ख़ारिज गया था. पायलट ने सारा से जनवरी 2004 में शादी की थी. सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं. 2018 में जब सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी, तब सारा पायलट और दोनों बेटे और फारुख अब्दुल्ला शामिल हुए थे.
दोनों कि शादी के खिलाफ था परिवार
सचिन अमेरिका के पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी के व्हॉर्टन स्कूल में थे. उसी दौरान उनकी मुलाकात जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बहन से हुई थी. दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत भी वहीं से हुई थी.
2004 में हुई थी दोनों की शादी
सचिन और सारा पायलट ने 19 साल पहले सन 2004 में शादी की थी. अब्दुल्ला परिवार ने शादी को मान्यता देने से इनकार कर दिया था. शादी के कुछ महीनों बाद सचिन राजनीति के मैदान में उतरे। महज 26 साल की उम्र में दौसा से पहला लोकसभा चुनाव लड़कर बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाले सबसे युवा सांसद बने. इसके कुछ समय बाद अब्दुल्ला परिवार ने भी नाराजगी भुलाकर सचिन पायलट को अपने दामाद के रूप में स्वीकार कर लिया।