Divorce Hotel : एक ऐसा होटल जहा कपल जाते तो शादी शुदा जोड़े बन कर हैं, लेकिन बाहर आते हैं तलाक लेकर

Divorce Hotel : दुनिया में लोग जितने आधुनिक होते जा रहें उतने ही रिश्ते टूट रहें हैं। दिन -पर -दिन शादियों के टूटते कहानी के बीच आज कल डाइवोर्स का खूब ट्रैंड चला है। डाइवोर्स जिससे आप सब काफी अच्छे से वाकिफ होंगे जिसके तहत कानून के लंबी कार्रवाई द्वारा एक पति और पत्नी के विवाहिक जीवन को समाप्त किया जाता हैं। लेकिन अब तलाक लेने के लिए लंबे समय तक शादी शुदा कपलस को कोर्ट – कचहरी की परिक्रमा करने कि कोई आवश्यकता नहीं है। अब सिर्फ एक हफ्ते के अंदर -अंदर इस कानुकी करवाई को निपटाया जा सकता है।

कपलस हमेशा होटल में एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करने और अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाने के लिए जाते हैं। लेकिन कभी आपने ऐसे होटल के बारें में सुना है जहा कपल जाते तो हैं शादी शुदा जोड़ा बनकर लेकिन होटल से चेक आउट करते हैं डिवोर्स लेकर। निथरलैंड्स के एक 33 वर्षीय बिजनेसमैन जिम होफेन्स ने मार्केट में एक नए बिजनेस आईडिया को पेश किया है। उनका द्वारा दवा किया गया है की इस होटल में शादी – शुदा कपल शुक्रवार ( Friday ) को चेक इन करतें हैं और और 2 दिन के भीतर यानी रविवार ( Sunday ) को एक दूसरे को डिवोर्स देकर अलग होकर निकलतें हैं।

क्या-क्या है होटल के अंदर ?

इस अनोखे और सबसे अलग कॉन्सेप्ट वाले होटल में अलग होने वाले शादी -शुदा जोड़े को पूरा तलाक का पैकेज दिया जाता है। यानि अगर कोई कपल तलाक लेने का निर्णय ले चुके हैं ,तो होटल की सुविधाएं उन्हें जल्दी , शांतिपूर्ण और सस्ते तरीके से एक दूसरे से अलग करने में मदद करतीं हैं। जिसकी वजह से ये सारा प्रोसेस कपल के लिए आसान हो जाता है और उनका कोर्ट -कचेहरी में महीने तक चक्कर लगाने का समय भी बच जाता है। इस होटल में वकीलों की पूरी टीम अंदर इंतज़ार करती है जो कपल को कानूनी कार्रवाई के तहत आधारिक रूप से अलग करती है। इसमें कपल फ्राइडे को चेक -इन कर सकते हैं ,अपनी शादी खत्म करके संडे को डिवोर्स पेपर्स के साथ चेक – आउट कर सकते हैं। ये सब कुछ एक फिक्सड पेमेंट में होता है और इसके अलावा पूरे डाइवोर्स प्रोसेस को टेलेविजन में ब्रॉडकास्ट करके रियलिटी शो में कन्वर्ट किया जा सकता है।

बिना किसी मानसिक तनाव के हो सकते हैं अलग

इस होटल के अंदर ऐसी सुविधाएं मौजूद हैं जो तलाक के लंबे रास्ते को आसान बना देती हैं, तलाक के लंबे और मुश्किल रास्ते से गुजरने की बजाए एक आसान और शांतिपूर्ण रास्ते में तब्दील कर दिया जाता है। होटल के अंदर ऐसे वातावरण और सुविधाएं दी गयीं हैं जो एक समय में लीगल एडवाइस ,मेंटल सपोर्ट ,और मेडिएशन प्रोवाइड करती है ,ताकि इन सब की वजह से तलाक की प्रक्रिया को आसान किया जा सके।

कह-कहा खुलेगा ये होटल ?

इस अद्बुध होटल का निर्माण नीदरलैंडस के हार्लेम ( Haarlem ) शहर में किया गया है। इस होटल को “The Separation Inn” के नाम से जाना जाता है। नेथरलैंडस में अब तक 17 कपलस ने इस होटल का उपयोग किया है उसमे से 16 कपलस ने खुशी -खुशी शांतिपूर्ण तरीके से तलाक के कागजात पर अपना -अपना हस्ताक्षर किया है और एक दूसरे को डिवोर्स दिया है। अब इसके बाद जिम होफेन्स ने इस होटल को अमेरिका के शहरों में सेटअप करने का फैसला लिया है ,जहा वो न्यूयॉर्क और लॉस एंजेलेस जैसे बड़े होटल इसके लिए चयनित किये जा रहें हैं।

वकीलों की प्रक्रिया :

अमेरिका के जाने माने तलाक वकील ( Divorce Lawyer ) रोबर्ट एस. कोहेन ( Robert Stephan Cohen ) का कहना है कि ये बिजनेस मॉडल या आईडिया जितना सुनने में अच्छा और आकर्षक लग रहा है ,उतना ही इम्प्रैक्टिकल है। तलाक जैसी चीज़े काफी सेंसिटिव होतीं हैं जो इमोशंस से जुड़ी होती हैं। और किसी शादी शुदा रिश्ते को सिर्फ दो दिनों में समाप्त करना हर किसी के लिए आसान नहीं होता है इन सारी चीज़ो में वक्त लगता है। जोड़े को वक्त लेना चाहिए और ठहर कर एक बार फिर सोचना चाहिए की वो एक दूसरे से क्या चाहते हैं ,उसके बाद भी वो दोनों किसी कारणवश से अलग होना चाहते हैं तो उन्हें कानूनी कार्रवाई के द्वारा संवैधानिक रूप से डाइवोर्स लेना चाहिए। इसे एक बिजनिस के तौर पर शहरों में लाना और बिजनिस पैकेज बनाना बिल्कुल भी सही नहीं है। जोड़े एक दूसरे से शारीरिक रूप से अलग हो सकते हैं लेकिन मानसिक रूप से अलग होने में समय लगता है।

तलाक कैसे तब्दील हुआ कारोबार में ?

अमेरिका में तलाक इंडस्ट्री $ 175 बिलियन तक पहुंच चुकी है। हर साल 1.2 मिलियन लोगों के द्वारा तलाक के लिए आवेदन दिया जाता है। ऐसे में इस डाइवोर्स ट्रेंड के चलते डिवोर्स इंडस्ट्री उछाल मार रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *