Divisional Commissioner calls for report from Collector on giving protection to encroachment: रीवा। निजी भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर कई वर्षों से भूमि स्वामी द्वारा आवाज उठाई जा रही है। इस पर अब संभागायुक्त ने कलेक्टर से पूरे मामले में कार्रवाई करने और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। मामला सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसील के हनुमानगढ़ वृत्त से जुड़ा है। चुरहट थाना क्षेत्र के अकौरी निवासी शैलेन्द्र शर्मा ने गत दिवस संभागायुक्त को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा था। इसमें कहा गया है कि उनकी भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। इन अतिक्रमणकारियों को राजस्व निरीक्षक जगजीवन सिंह गोंड़ द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। वह कई वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं और जानबूझकर कूटरचित रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजते हैं। शैलेन्द्र शर्मा ने कहा कि पहले नायब तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया। जिस पर कार्रवाई नहीं हुई तो हाईकोर्ट गए, जहां से निर्देश होने के बाद फर्जी रिपोर्ट उक्त राजस्व निरीक्षक ने तैयार कर भेजी है।
अतिक्रमणकारियों में 25 वर्ष पहले मृत हुए नंदानी सिंह का नाम उल्लेख किया गया है, जबकि नंदानी के पुत्र संतोष द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इसी तरह टकटइया गांव के शिवमूरत पटेल (90) वर्ष को भी अतिक्रमणकारी बताया है, जबकि वह अकौरी गांव कभी गए ही नहीं। यह सब इसलिए किया गया है, ताकि मूल अतिक्रमणकारियों को बचाया जा सके। जिन लोगों ने भूमि पर मकान बनाकर अतिक्रमण किया है उन्हें राजस्व निरीक्षक द्वारा लगातार बचाया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उनकी भूमि से जुड़े प्रकरण में विधानसभा में भी मामला उठाया जा चुका है। प्रमुख सचिव का भी पत्र कलेक्टर को आया था लेकिन राजस्व निरीक्षक ही हर बार गलत रिपोर्ट भेजकर मामले को गुमराह कर रहा है। शर्मा ने कहा कि अधिकांश अतिक्रमणकारी राजस्व निरीक्षक के सजातीय हैं, जिसकी वजह से झूठे मुकदमे में फंसाने की चेतावनी भी दी जाती है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी बेदखली की कार्रवाई नहीं की गई और झूठी रिपोर्ट बनाकर भेजी गई है। इस शिकायत पर संभागायुक्त ने सीधी कलेक्टर से पूरे मामले की जांच कराने और उचित कार्रवाई कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा है। शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य जिम्मेदारों को भी दिया है।