Maihar: जनपद अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, सीईओ के खिलाफ FIR दर्ज

maihar news

Maihar News: पूरे विवाद की शुरुआत 4 अप्रैल को हुई जब जनपद की सामान्य सम्मेलन में सीईओ साहब देर से पहुंचे। इस पर सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पास कर शासन से उन पर कार्रवाई की मांग की। इधर जनपद अध्यक्ष ने जनपद सीईओ पर धमकाने का आरोप लगाते हुए थाने में अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए गुरुवार देर रात मामला दर्ज कराया।

Maihar Hindi News: मैहर जिले के अमरपाटन जनपद पंचायत की अध्यक्ष माया विनीत पांडे को जनपद सीईओ ओपी अस्थाना ने फोन लगाकर धमकी दी है। सीईओ ने उन्हे फोन पर धमकी देते हुए कहा कि गोली कहीं भी चल सकती है, टिकुरिया टोला में भी और जनपद में भी, कौन चलाएगा यह नहीं कह सकता, लेकिन गोली चल सकती है। भरे फोन पर धमकी देने के बाद गुरुवार देर रात सीईओ ओपी अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। माना जा रहा है कि कभी भी उनके निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।

पुलिस ने जनपद सीईओ के खिलाफ बीएनएस की धारा 79, 224, 351(3) और 352 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह घटना 16 अप्रैल रात करीब 10 बजे की है।

बता दें कि जनपद सीईओ और अध्यक्ष के बीच तकरार पिछले दिनों सामान्य सम्मेलन की बैठक के दौरान भी हुई थी और अब सीईओ ने अध्यक्ष को धमकाया है। इसकी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल ऑडियो में जनपद सीईओ किसी शिकायत का उल्लेख करते हुए अध्यक्ष को अपने पति को समझाने के लिए कह रहे हैं। जब अध्यक्ष ने कहा कि आप मुझे धमकी दे रहे हैं तो सीईओ ने साफ शब्दों में कहा कि यदि मैं अपने रास्ते पर लौट आया तो कुछ भी हो सकता है।

इधर जनपद अध्यक्ष ने जनपद सीईओ पर धमकाने का आरोप लगाते हुए थाने में अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए गुरुवार देर रात मामला दर्ज कराया।

शिकायत से बौखलाए CEO

पूरे विवाद की शुरुआत 4 अप्रैल को हुई जब जनपद की सामान्य सम्मेलन में सीईओ साहब देर से पहुंचे। इस पर सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पास कर शासन से उन पर कार्रवाई की मांग की। बाद में जनपद अध्यक्ष के पति विनीत पांडे ने सीईओ के खिलाफ ईओडब्ल्यू में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत भी कर दी। इसी बात को लेकर सीईओ ने अध्यक्ष को फोन कर धमकी दी।

सीईओ पर भ्रष्टाचार का मामला भी दर्ज

सीईओ ओपी अस्थाना का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। इससे पहले सतना में तैनाती के दौरान उन्होंने एक आरटीआई कार्यकर्ता राजा भइया तिवारी के साथ मारपीट की थी। उनके खिलाफ एक मामला भ्रष्टाचार का भी दर्ज है। जनप्रतिनिधियों में सीईओ के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। जल्द ही उन पर निलंबन की कार्रवाई की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *