Site icon SHABD SANCHI

रीवा में जिला योजना समिति की बैठक, प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल ने प्रधानमंत्री आवास व जल संकट पर की चर्चा

District Planning Committee meeting in Rewa

District Planning Committee meeting in Rewa

District Planning Committee meeting in Rewa: रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान रीवा और मऊगंज जिले के जनप्रतिनिधि सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जिला योजना समिति की बैठक को लेकर प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि जो 23 हजार प्रधानमंत्री आवास आए थे उनकी समीक्षा की गई है। इसमें से लगभग 96% प्रधानमंत्री आवास कंप्लीट हो चुके हैं और लोगों को दिए जा चुके हैं। इसके लिए अब नया सर्वे किया जा रहा है जिसमें अब तक 1 लाख 72 हजार नए लोगों को जोड़ा गया है, जिनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में जल संकट को देखते हुए पुराने फैसलों को रिव्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले से ज्यादा गांव में जल संकट की स्थिति बन गई है। पहले जल संकट में गंभीर स्थिति में 66 गांव थे जो अब बढ़कर 90 हो गए हैं, इन्हें जल संकट से कैसे उबारा जाए इस संबंध में भी चर्चा की गई है।

Exit mobile version