Site icon SHABD SANCHI

Ghaziabad District Judge Ashish Garg को आया Heart Attack, हो गई मौत

Ghaziabad District Judge Ashish Garg Heart Attack Death News: उत्तरप्रदेश गाजियाबाद के जिला जज आशीष गर्ग (Ghaziabad District Judge Ashish Garg) की अचानक से मौत हो जाने पर न्याय विधा स्तंब्ध हो गया। जो जानकारी आ रही है उसके तहत वे अस्पताल में भर्ती थे और सुबह बाथरूम जा रहे थें।

इसी बीच उनका दुखद निधन हो गया। जिला जज गर्ग बेहद ही हस मुख, मिलनसार, व्यावहारिक और एक अच्छे इंसान के रूप में पहचाने जाते थें। वे मूलतः मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें: Jharkhand New Excise Policy 2025: शराब ठेके के लिए आवेदन शुरू, फटाफट से जाने नए नियम

एक दिन पहले हुआ था ऑपरेशन

जानकारी के तहत कुछ समय से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था। वे यशोदा अस्पताल में भर्ती हुए थे और 10 अगस्त को हर्निया का ऑपरेशन हुआ था। उनकी तबियत बिगड़ रही थी।

डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन, बच नहीं सके। जिला जज रहे आशीष गर्ग की अचानक से मौत हो जाने की जानकारी लगने पर वकीलों में शोक की लहर दौड़ गई।

उनका कहना था कि जिला जज रहे गर्ग का ऐसा मिलन सार स्वभाव रहा कि उनसे सभी वकील प्रभावित हो जाते थें। उनके निधन की जानकारी आने के बाद भी यह यकीन नही हो रहा है कि जज साहब अब हम सबके बीच नही रहेे।

यह भी पढ़ें: Revised Income Tax Bill 2025: भारत के टैक्स सिस्टम में क्रांति, जानें क्या है यह बिल और इसके प्रमुख बदलाव

मथुरा के रहे है जिला जज

बताया जाता है कि वे मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे। इसके पूर्व वे मथुरा के जिला जज रहे है। 30 अप्रैल 2025 को वे गाजियाबाद के जिला जज नियुक्त किए गए थे। अप्रैल माह में हाईकोर्ट से जजों का तबादला किया गया था। जिसमें मथुरा के डिस्ट्रिक जज रहे श्री गर्ग का भी तबादला मथुरा से गाजियाबाद के लिए किया गया था।

Exit mobile version