Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: उम्र से तीन गुना ज्यादा अपराध, फिर गिरफ्तार हुआ जिलाबदर व इनामी बदमाश, इस बार किया ये जुर्म

District Commander and rewarded criminal arrested in Rewa

District Commander and rewarded criminal arrested in Rewa

District Commander and rewarded criminal arrested in Rewa: रीवा की सिटी कोतवाली पुलिस ने उम्र से तीन गुना ज्यादा अपराध सहित नशे का कारोबार करने वाले कबाड़ी मोहल्ला निवासी सूरज लोनिया को 60 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ पकड़ा है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने बताया कि आरोपी सूरज लोनिया के खिलाफ 18 साल में विभिन्न थानों में 43 अपराध दर्ज है। कई बार उसे जिलाबदर किया जा चुका है और इनाम भी घोषित हो चुका है। इसके बावजूद भी उस पर कोई सुधार नहीं हुआ। वह लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा है।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर के मुताबिक पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि कबाड़ी मोहल्ला निवासी सूरज लोनिया अपनी लाल रंग की बाइक में अवैध नशीली कप सिरप लेकर एजी कॉलेज की तरफ से बड़ी पुल की ओर जा रहा है, जिस पर सक्रियता दिखते हुए बड़ी पुल के ऊपर घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी सूरज लोनिया पिता सुजय उर्फ राम सजीवन लोनिया उम्र 36 वर्ष निवासी कबाड़ी मोहल्ला को पकड़ा गया। आरोपी की ली गई तलाशी के दौरान 60 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। आरोपी की बाइक भी जप्त की गई है।

Exit mobile version