Site icon SHABD SANCHI

कटनी: जिला CEO ने 6 निर्माण कार्यों के लिए ₹22 लाख की जारी की प्रशासकीय स्वीकृति

Katni MP News

Katni MP News

Katni MP News: कटनी जिला पंचायत (Katni Jila Panchayat) के सीईओ शिशिर गेमावत (CEO Shishir Gemawat) ने 15वें वित्त आयोग मद से जिले के रीठी विकासखंड में 6 निर्माण कार्य पूर्ण कराने 22 लाख 50 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है। इन सभी कार्यों के लिए निर्माण एजेंसी संबंधित ग्राम पंचायतों को बनाया गया है।

आपको बता दें की जारी प्रशासकीय स्वीकृति के मुताबिक रीठी विकासखंड में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए ग्राम पंचायत करहियाकलादृ2 में 5 लाख रुपये, ग्राम पंचायत सिमडारी में 7 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।

यह भी पढ़ें: भोपाल: अति वर्षा और बाढ़ से निपटने के लिए पहले से रखें समस्त तैयारी

जबकि नाली निर्माण के लिए क्रमशः ग्राम पंचायत सुगवा में 1.50 लाख रुपए, ग्राम पंचायत मुहास में 5.50 लाख रुपए, ग्राम पंचायत इमलाज में 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत जमुनिया में 1.50 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

जिला पंचायत के सीईओ गेमावत ने प्रशासकीय स्वीकृति आदेश में कहा है कि प्रथम किश्त के रूप में प्रदाय राशि का उपयोग कर लिये जाने पर द्वितीय किश्त के मांग पत्र के साथ कार्यस्थल के 4 फोटोग्राफ्स एवं क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा माप पुस्तिका की अभिप्रमाणित छायाप्रति, प्रशासकीय स्वीकृति आदेश की छायाप्रति तथा उपयोगिता प्रमाणपत्र जो कि उपयंत्री, सहायक यंत्री, सरपंच एवं सचिव द्वारा प्रमाणित हो, प्रस्तुत करने पर द्वितीय किश्त जारी होगी।

Video: गुजरात के सरकारी अस्पताल में मरीज की मौत, ASI ने मृतक के भतीजे के बेरहमी से पीट

इसके अलावा प्रशासकीय स्वीकृति की राशि से अधिक व्यय किसी भी दशा में मान्य नहीं किया जायेगा तथा अतिरिक्त राशि आवंटित नहीं की जायेगी। क्रियान्वयन एजेंसी का उत्तरदायित्व होगा कि स्वीकृत कार्य पूर्ण कराकर कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रेषित करें।

Exit mobile version