Site icon SHABD SANCHI

सीधी में खाना बनाने में देर होने पर विवाद, पत्नी ने पति को पीटा

Dispute over delay in cooking food in Sidhi wife beats husband

Dispute over delay in cooking food in Sidhi wife beats husband

Dispute over delay in cooking food in Sidhi wife beats husband: सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के कुसमहर गांव में शुक्रवार दोपहर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। खाना बनाने में देरी पर दोनों के बीच पहले गाली-गलौज हुई। इसके बाद पत्नी ने पति पर डंडे से हमला कर दिया। जिससे पति घायल हो गया। घटना से नाराज पति ने भी पत्नी की जमकर धुनाई कर दी।

बीच बचाव में आए पति बुद्धसेन के पिता मुन्ना जायसवाल पर भी बहू अर्चना जायसवाल ने डंडे से सिर पर हमला कर दिया। जिससे मुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों घायलों को समेरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बम्हनी चौकी प्रभारी ने बताया है कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। बम्हनी चौकी प्रभारी विकास सिंह गहरवार के अनुसार घटना की जानकारी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version