दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) जो कि बेहद खतरनाक स्तर पर है। इसके मुख्य कारण दिल्ली और उसके आसपास 24 घंटे जलने वाले कचरे के पहाड़, एयर कंडीशनर, लगातार बढ़ते डीजल वाहन, थर्मल प्लांट्स, डीजल इंजन, पराली जलाना और दिवाली की आतिशबाजी है
Delhi Air Pollution: दिल्ली मे हर साल दिवाली के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी आता है। दिल्ली NCR (Delhi NCR pollution) के कुछ इलाकों में अभी भी वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है, जहां पर लोगों का सांस लेना बेहद मुश्किल है। दिल्ली के कुछ इलाकों का AQI अभी भी 400 पार है जिसके कारण दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य बेहद बुरा असर पड़ रहा है। दिल्ली और उसके आसपास के कुछ इलाकों में सांस लेने का मतलब कि आप प्रतिदिन 25 से 30 सिगरेट पीते हैं. 50 या उससे कम AQI अच्छी वायु की गुणवत्ता को दर्शाता है. लेकिन इस समय दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में AQI 300 तो कहीं 400 से भी ज्यादा है, जो कि बहुत नुकसानदायक है. इससे स्वास्थ्य को बेहद नुकसान हो सकता है।
दिल्ली में प्रदूषण के प्रमुख कारण
Main causes of pollution in Delhi: दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) जो कि बेहद खतरनाक स्तर पर है। इसके मुख्य कारण दिल्ली और उसके आसपास 24 घंटे जलने वाले कचरे के पहाड़, एयर कंडीशनर, लगातार बढ़ते डीजल वाहन, थर्मल प्लांट्स, डीजल इंजन, पराली जलाना और दिवाली की आतिशबाजी है, जो कि हवा में प्रदूषण फैलाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक?
Diseases caused by Delhi pollution: दिल्ली की हवा में इन दिनों सांस लेना मतलब कि आप प्रतिदिन अपने स्वास्थ्य को लगातार खराब करते जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली की प्रदूषित हवा से आपको कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं-
फेफड़ों का संक्रमण
लम्बे समय तक वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने के कारण सांस लेने में दिककत, अस्थमा, अपर रेस्पिरेटरी संबंधी एलर्जी, फेफड़ों का कैंसर, नर्व संबंधी डिसऑर्डर का खतरा हो सकता है।
हृदय संबंधी समस्याएं
प्रदूषण के कारण हृदय संबंधी समस्याओं जैसे दिल का दौरा और कोरोनरी धमनी रोग का सामना करना पड़ सकता है।
आंखों की समस्याएं
वायु प्रदूषण के कारण आंखों की समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है जैसे कि आंखों में जलन, आंखों में पानी आना और आंखों का लाल होना आपके लिए बड़ी परेशानी बन सकता है.
क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी)
क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (Chronic Obstructive Pulmonary Disease) यह सांस संबंधी बीमारी है. यह बेहद खतरनाक बीमारी है, जिसमें रोगी को सांस लेने में परेशानी होती है. जिसकी वजह से मरीज की मृत्यु भी हो सकती है।
याददाश्त और दिमागी सेहत पर बुरा असर
लंबे समय से वायु प्रदूषण के संपर्क में रहने के कारण दिमागी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। इसके कारण अल्जाइमर और डिमेंशिया जैसे बीमारियों का खतरा बढ़ता है जिससे कि स्मृति हानि,लोगों में मनोभ्रंश और दैनिक कार्यों को करने में समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
ऐसे करें बचाव
यदि आप दिल्ली या उसके आसपास के इलाकों में रह रहे हैं, तो आप बाहर निकलते समय फेस मास्क जरूर पहने, घर में गरम पानी से भाप लें, प्राणायाम करें साथ ही काढ़े का सेवन करें और ज्यादा से ज्यादा बाहर निकलने से परहेज करें।