Waqf Amendment Bill: राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा जारी, JP Nadda ने कहा- विपक्ष बना रहा गलत नरेटिव

Waqf Amendment Bill : मोदी सरकार 3.0 ने अपनी पहली परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। आज राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा हो रही है। राज्यसभा का नंबर गेम भी सरकार के पक्ष में है। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार वक्फ संशोधन बिल को राज्यसभा में भी आसानी से पास करा लेगी। क्योंकि बिल को पास कराने के लिए सरकार को 119 वोटों की जरूरत है जबकि सरकार के पास 125 सांसदों का समर्थन है। बुधवार रात लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 सांसदों ने वोट किया जबकि बिल के खिलाफ 232 वोट पड़े।

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर 14 घंटे से ज्यादा समय तक तीखी बहस हुई। इस दौरान विपक्ष बिल को मुसलमानों के खिलाफ साबित करने की कोशिश करता रहा। चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने बिल के खिलाफ 100 से ज्यादा संशोधन प्रस्ताव दिए। लेकिन वोटिंग के दौरान विपक्ष के सभी संशोधन खारिज हो गए। विपक्ष का हर दावा फेल हो गया।

वक्फ संपत्ति का उचित प्रबंधन ही मकसद: जेपी नड्डा। Waqf Amendment Bill

जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा, ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 का मूल उद्देश्य सुधार लाना और वक्फ संपत्ति का उचित प्रबंधन करना है। मैं इस सदन के माध्यम से देश की जनता को बताना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार लोकतांत्रिक मानदंडों का पूरी तरह पालन करते हुए आगे बढ़ रही है।’

यह निर्णय कौम को बनाएगा मजबूत: कौसर जहां

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक दिन है। वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित हो चुका है और आज यह राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह मील का पत्थर साबित हुआ है। वक्फ संपत्तियों का उचित प्रबंधन और उपयोग किया जाएगा। यह समुदाय की बेहतरी के लिए एक अच्छा कदम है।

दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्तियां भारत में हैं। Waqf Amendment Bill

किरण रिजिजू ने राज्यसभा में कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा वक्फ संपत्ति भारत में है और वक्फ बोर्ड के पास भी सबसे ज्यादा जमीन भारत में है। रेलवे और रक्षा क्षेत्र की संपत्ति देश की संपत्ति है और इन सभी का इस्तेमाल देशवासियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए किया जाता है। संशोधन के बाद वक्फ संपत्ति की पूरी ट्रैकिंग होगी। इससे गरीब मुसलमानों को फायदा होगा। रिजिजू ने कहा कि जो संपत्ति वक्फ के पास रजिस्टर्ड है, उससे छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, लेकिन जो मामला विवादित है, उस पर कोर्ट फैसला करेगा।

लोकसभा में वक्फ बिल पास होने के बाद मुंबई में जश्न

अब से आधे घंटे बाद यानी दोपहर 1 बजे वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू बिल को राज्यसभा में पेश करेंगे। इससे पहले आधी रात को 12 घंटे की चर्चा के बाद बिल को लोकसभा से पास कर दिया गया। विपक्ष जहां बिल का विरोध कर रहा है, वहीं मुंबई में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने लोकसभा में बिल पास होने पर जश्न मनाया। सड़कों पर आतिशबाजी की गई।

Read Also : PM Modi Thailand Visit: PM Modi ने Thailand में देखी रामायण, PM ने भेंट किया “The World Tipitaka”, जानें ये क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *