Site icon SHABD SANCHI

रामनवमी के जुलूस की तैयारियों पर हुई चर्चा, शांति और सद्भाव के साथ सभी त्योहार मानाने की अपील

Discussion on preparations for Ram Navami procession

Discussion on preparations for Ram Navami procession

Discussion on preparations for Ram Navami procession: रीवा. कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 6 अप्रेल को रामनवमी तथा 10 अप्रेल को महावीर जयंती पर्वों के आयोजन के संबंध में व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने कहा कि सभी त्योंहार शांति और सद्भाव से मनाए जाएंगे। प्रशासन द्वारा सुरक्षा, यातायात, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था तथा अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। शोभायात्रा, चल जुलूस तथा अन्य सभी बड़े आयोजनों में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। 

बैठक में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय ने बताया गया कि रामनवमी का जुलूस 6 अप्रेल को महामृत्युंजय मंदिर किला परिसर से निकलेगा। जुलूस सिंधी चौराहा, प्रकाश चौराहा, अस्पताल चौराहा, सिरमौर चौराहा, कालेज चौराहा होते हुए कोठी कंपाउण्ड में समाप्त होगा। रामनवमी के संबंध में ही 5 अप्रेल को दोपहर दो बजे से इसी मार्ग पर बाइक रैली भी निकाली जाएगी। महावीर जयंती पर 10 अप्रेल को कटरा जैन मंदिर से सिंधी चौराहा होते हुए शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसका समापन जैन मंदिर में ही होगा। बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।  

Exit mobile version