मोबाइल से गायब हुए सिग्नल ने बढ़ाई JIO यूजर्स की चिंता की लकीरें!

कई यूजर्स अपने मोबाइल फोन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे, इसका कारण जियो (JIO) के नेटवर्क में गड़बड़ी थी,,,,,

देशभर में जियो यूजर्स को नेटवर्क (Jio Network Down) की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आज (17 सितंबर 2024) कई यूजर्स अपने मोबाइल फोन में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। इसका कारण जियो (JIO) के नेटवर्क में गड़बड़ी है।

JIO यूजर्स की 10 हजार से ज्यादा शिकायतें

वेबसाइट डाउन होने की शिकायतों को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेलक्टर ने इसके बारे में बताया है। जिसके मुताबिक, जियो यूजर्स से अब तक नेटवर्क आउटेज की 10,367 शिकायतें मिल चुकी हैं। आज दोपहर 12.18 बजे के आसपास यूजर्स की ओर से जियो नेटवर्क आउटेज की शिकायतें आनी शुरू हुईं। ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने पोस्ट कर कंपनी को जमकर ट्रोल किया। जियो सिम और जियो फाइबर दोनों में नेटवर्क की समस्या आ रही है।

ज्यादातर JIO यूजर मुंबई के

शिकायत करने वाले ज्यादातर यूजर्स मुंबई से हैं और उनका कहना है कि उन्हें करीब डेढ़ से दो घंटे तक जियो नेटवर्क पर दिक्कत आ रही है। इन पोस्ट में जियो नेटवर्क में गड़बड़ी का कारण और उसे ठीक करने के अपडेट के बारे में भी पूछा गया है। ट्विटर पर कुछ यूजर्स के पोस्ट के मुताबिक, जियो सिम और जियो फाइबर दोनों में नेटवर्क की समस्या आ रही है।

यह भी पढ़ेे- iPhone 13: एप्पल ने IPHONE16 की लॉन्चिंग के बाद दाम किए बेहद कम, बजट फ्रेंडली हुआ फोन!

My Jio App और Jio वेबसाइट भी ठप

करीब 10,372 जियो यूजर्स ने डाउन डिटेक्टर वेबसाइट पर सर्विस डाउन होने की शिकायत की थे। रिपोर्ट के मुताबिक, 68 फीसदी जियो यूजर्स ‘नो सिग्नल’ की शिकायत कर रहे थे। वही 18 प्रतिशत यूजर्स मोबाइल इंटरनेट न मिलने की शिकायत कर रहे थे। जियो नेटवर्क के साथ-साथ मोबाइल यूजर्स जियो का रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। यूजर्स My Jio App और Jio वेबसाइट तक नहीं पहुंच पा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *