Site icon SHABD SANCHI

कहीं आप भी तो नहीं ले रहे Vitamin-D का ओवरडोज?

Disadvantages of Vitamin-D

Disadvantages of Vitamin-D

Disadvantages of Vitamin-D: जैसा कि हम सब जानते हैं विटामिन D हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी घटक होता है। विटामिन D हमारी हड्डियों, हमारे दांतों, यहां तक की हमारी इम्यूनिटी के लिए एक बहुत ही जरूरी एलिमेंट होता है । परंतु जैसा कि हम सब यह भी जानते हैं कि किसी भी चीज की अति हमारे लिए विनाशकारी साबित हो सकती है वहीं विटामिन D की अति भी हमारे शरीर के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकती है।

Disadvantages of Vitamin-D

आमतौर पर विटामिन D का मूल स्रोत धूप होती है परंतु सर्दियों के दौरान जब धूप नहीं निकलती तो हम विटामिन D के सप्लीमेंट्स इस्तेमाल करने लगते हैं परंतु क्या आप जानते हैं कि विटामिन D के अत्यधिक सप्लीमेंट लेने की वजह से आपके शरीर पर इसकी विपरीत प्रभाव भी पड़ते हैं।

विटामिन D के ओवरडोज के विपरीत प्रभाव –

विटामिन D के ओवरडोज से किस प्रकार बचें?

Exit mobile version