DIRECTOR LAXMAN UTETKAR के CHHAVA ने खोले राज, बताया फर्श से लेकर अर्श तक का सफर!

DIRECTOR LAXMAN UTETKAR’s CHHAVA: हिंदी सिनेमा का वो डायरेक्टर जिसने 6 साल के करियर में 4 फिल्में दीं और सभी हिट रहीं। ये फिल्म डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि छावा से धूम मचाने वाले लक्ष्मण उटेकर हैं। छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने से पहले उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले लक्ष्मण उटेकर ने संघर्ष भरा सफर जिया है। वो पिछले 18 सालों से इंडस्ट्री में हैं लेकिन उन्हें पहचान छावा से मिली जबकि इससे पहले वो दो हिट फिल्में दे चुके हैं। आज छावा (CHHAVA) से उन्हें दुनियाभर में पॉपुलैरिटी मिली लेकिन इस सफलता का रस चखने से पहले उन्होंने लंबा सफर तय किया है।

ये भी पढ़ें- SONU NIGAM के बेटे का ट्रांसफार्मेशन देख दंग रह जाएंगे आप!

डारेक्टर ने टॉयलेट तक साफ किए

शायद आपको पता न हो कि फिल्मों में आने से पहले लक्ष्मण उटेकर ने पैसे कमाने के लिए कितनी मेहनत की थी। एक समय में उन्होंने अपना गुजारा चलाने के लिए चपरासी का काम भी किया था। यहां तक ​​कि उन्होंने टॉयलेट भी साफ किए थे। एक इंटरव्यू में खुद विक्की कौशल ने लक्ष्मण उटेकर के सफर के बारे में बताया था। हॉलीवुड रिपोर्टर से बातचीत में उन्होंने कहा था, “स्पॉटबॉय बनने से पहले वह एक ऑफिस में चपरासी थे जहां वह टॉयलेट साफ किया करते थे। इस तरह से उनका सफर शुरू हुआ, शिवाजी पार्क में उनका वड़ा पाव का ठेला था। वह वड़ा पाव बेचा करते थे और आज वह छावा के डायरेक्टर हैं।”

CHHAVA ने खोले सारे राज

विक्की कौशल ने छावा (CHHAVA) के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर के बारे में आगे बात की थी, “वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं एक दोस्त, एक संरक्षक मानता हूं जिनसे मैंने एक इंसान के रूप में बहुत कुछ सीखा है। हम वास्तव में खुश हैं कि हम ऐसे ही पैदा हुए और अब हमारे बीच एक व्यक्तिगत समीकरण है जो एक निर्देशक और अभिनेता से कहीं अधिक गहरा है। मैं उनके जैसे व्यक्ति से जुड़ता हूं और प्रेरित होता हूं।” वैसे तो लक्ष्मण उटेकर ने 2007 में बतौर सिनेमेटोग्राफर अपना सफ़र शुरू किया था, लेकिन बतौर निर्देशक उन्होंने 2014 में मराठी फ़िल्म टपल से डेब्यू किया था।

11 दिनों में CHHAVA ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार किया

2019 में उन्होंने अपनी पहली हिंदी फ़िल्म लुका छुपी का निर्देशन किया जो हिट साबित हुई। फिर उन्होंने मिमी बनाई जो ओटीटी पर सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली फ़िल्मों में से एक रही। लक्ष्मण की ज़रा हटके ज़रा बचके भी बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही। वहीं उनकी लेटेस्ट फ़िल्म छावा (CHHAVA) ने 11 दिनों के अंदर भारत में 400 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *