इंदौर एयरपोर्ट से 6 नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट, रीवा-इंदौर-नवी मुंबई की होगी एयर कनेक्टिविटी

इंदौर। मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं का विश्तार किया जा रहा है। जिसके तहत प्रदेश की उद्योग नगरी के नाम से पहचाना जाने वाला, देश का स्वच्छ शहर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द ही 6 नए शहरों के लिए सीधे तौर पर हवाई सेवा शुरू की जा रही हैं। 26 अक्टूबर से शुरू होने जा रही हवाई सेवा के लिए जो शेड्यूल जारी किया गया है उसके तहत नवी मुंबई, जोधपुर, उदयपुर, जम्मू, रीवा और नासिक के लिए भी अब फ्लाइट चलेगी। इसके लिए हवाई जहाज कंपनी इंडिगो एयरलाइंस ने जोधपुर, उदयपुर, जम्मू और नासिक के लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी है, जबकि नवी मुंबई और रीवा के लिए अभी बुकिंग शुरू नहीं हुई है। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, नवी मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट की घोषणा 8 अक्टूबर के बाद की जाएगी।

दी गई अनुमति

एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार सभी प्रस्तावों को अनुमति दी गई है, अब संचालन की जिम्मेदारी एयरलाइंस की होगी। नवी मुंबई के नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंदौर की सीधी कनेक्टिविटी पर काम अंतिम चरण में है। रीवा के लिए अलायंस एयर द्वारा सेवा शुरू की जाएगी। ज्ञात हो कि वर्ततमान समय में इंदौर एयरपोर्ट से 84 उड़ानों का संचालन हो रहा है, जिनमें सबसे अधिक फ्लाइट्स इंडिगो एयरलाइंस की हैं। विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद यह संख्या 100 के करीब पहुंच सकती है।

जारी किया गया है शेड्यूल

इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली एयरप्लेन को लेकर शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके तहत मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, लखनऊ, गाजियाबाद, चंडीगढ़, जम्मू, अहमदाबाद, रायपुर, नागपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता, जबलपुर, रीवा, गोंदिया, नासिक और शारजाह (यूएई) के लिए इंदौर से सीधा हवाई संपर्क उक्त शहरों के लिए हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *