Direct connectivity from Rewa to 12 countries of the world! विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पल! रीवा एयरपोर्ट से अब दुनिया के 12 देशों तक हवाई यात्रा करना आसान हो गया है। इंडिगो एयरलाइंस ने रीवा-इंदौर फ्लाइट के जरिए थाईलैंड, यूएई, ग्रीस, सिंगापुर समेत 12 अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशंस के लिए कनेक्टिंग टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। इससे क्षेत्र के यात्रियों को विदेश यात्रा के लिए लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इन प्रमुख देशों और शहरों में थाईलैंड (फुकेट, कराबी), संयुक्त अरब अमीरात (रास अल खैमाह, अबू धाबी, शारजाह), ग्रीस (एथेंस), सिंगापुर, वियतनाम (हनोई), इंडोनेशिया (बाली), नीदरलैंड (एम्सटर्डम), इंग्लैंड (मैनचेस्टर) और डेनमार्क (कोपेनहेगन) शामिल हैं।
रीवा से इंदौर पहुंचकर यात्री मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू या चेन्नई जैसे हब से इन अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में कनेक्ट हो सकेंगे।सबसे बड़ी बात यह है कि इंडिगो की रीवा-इंदौर डायरेक्ट फ्लाइट कल यानी 22 दिसंबर से शुरू हो रही है। यह सेवा एटीआर-72 विमान से संचालित होगी। फ्लाइट शेड्यूल के अनुसार, विमान दोपहर करीब 1:15 बजे रीवा पहुंचेगा और मात्र 20 मिनट बाद 1:35 बजे इंदौर के लिए रवाना हो जाएगा।
यह दैनिक उड़ान होगी, जो विंध्य क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई देगी। यात्री अब इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर रीवा से इन विदेशी गंतव्यों तक सीमलेस कनेक्टिंग टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सुविधा पर्यटन, व्यापार और रोजगार को भारी बढ़ावा देगी, साथ ही रीवा को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगी।

