Bihar Floor Test News: बिहार में इन दिनों गजब हो रहा है. यहां की राजनीति में हर कोई टकटकी लगाए हुए हैं. फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के राज्यपाल ने अपने कानूनी सलाहकार बदल दिए हैं. कृष्ण नंदन सिंह को चीफ लीगल अडवाइजर, राजीव रंजन पांडेय को लीगल अडवाइजर कम रिटेनर और जनार्दन प्रसाद को अडिशनल काउंसिल बनाया गया है. राजभवन सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
Bihar Political Update: बिहार में कल फ्लोर टेस्ट है. उससे पहले राजद और जदयू खेमे में डिनर पॉलिटिक्स का दौर चल रहा है. नीतीश सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी के घर में आज शाम 5 बजे विधानमंडल दल की बैठक है. बैठक के बाद विधायकों के लिए रात्रि भोजन का भी इंतज़ाम किया गया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी इस डिनर में शामिल होंगे। इस बीच राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा, हमारे सभी विधायकों ने एक साथ रहने का फैसला किया है. हम सब एक साथ रहेंगे। यह सरकार 24 घंटे की मेहमान है। ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन भारी पड़ेगा।
Bihar News CM Nitish Kumar: इसी क्रम में जदयू ने अपने विधायकों की एकजुटता परखने के लिए कल रात्रि श्रवण कुमार के घर में लंच का आयोजन किया गया था. हालांकि, इसमें 45 में से 39 जदयू विधायक ही पहुंचे। पार्टी ने इस पर कहा 6 विधायक लंच में नहीं पहुंचे थे उनसे हमारी बात हुई है वो अपने निजी कारणों से कल के भोज में नहीं आ पाए थे. लेकिन आज विजय चौधरी के डिनर में सभी विधायक शामिल होंगे। इधर राजद ने तेजस्वी यादव के घर पर रात्रि भोज रखा है.
बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा(Deputy CM Vijay Kumar Sinha) ने राजद के खेला होवे वाले दावे पर कहा कि वो (RJD) डरे हुए लोग हैं. उन्हें पता है कि उनके विधायक कभी भी उनका साथ छोड़ सकते हैं. क्योंकि वे वंशवादी और भ्रष्ट राजनीति से तंग आ चुके हैं. विधायकों को मजबूर बनाकर रखना लोकतंत्र को कमजोर करता है. जिन्होंने बिहारी को एक तरह की गाली बना दिया, 21वीं सदी में लोग उनसे आगे देखने लगे हैं.
तेजस्वी के घर पहुंचेंगे कांग्रेस विधायक
जदयू और राजद ने व्हिप जारी कर अपने सभी विधायकों को 12 फरवरी को विधानसभा में उपस्थित रहने के लिए कहा है. BJP के सभी विधायक बोधगया में ट्रेनिंग के लिए गए हैं. और आज रात तक पटना पहुंचेंगे। कांग्रेस के 19 में से 16 विधायक गत एक सप्ताह से हैदराबाद के होटल में रुके हैं. वे भी आज शाम तक पटना पहुंचेंगे। पटना पहुंचने के बाद कांग्रेस के सभी विधायक तेजस्वी यादव के घर रात्रि भोज में जाएंगे और आज रात वहीं रुकेंगे।
असली खेला होना बाकी है: पशुपति पारस
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कल के फ्लोर टेस्ट को लेकर कहा, जो खेल होना था हो गया. अब कोई खेल बाकी नहीं है. राजद के लोगों को डर लग रहा है. आलम ये है कि तेजस्वी यादव अपने विधायकों को घर में कैद कर रखा है. राजद अपने सभी विधायकों के मोबाइल फोन बंद करवा दिए हैं. उन्हें तेजस्वी के घर पर ही खाना-पीना दे रहे हैं. डर तो राजद रही है और कह रही है कि खेला होगा। असली खेला लोकसभा चुनाव के समय होगा