MURDER MYSTERY:नॉमिनी न बनाए जाने पर SDM पत्नी की हत्या!

मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में शाहपुरा की SDM निशा शर्मा की हत्या का खुलासा हो गया है.पुलिस ने हत्या की गुत्थी 24 घंटों में सुलझा ली है.दरअसल,SDM की हत्या उसके ही पति ने की थी.पुलिस जाँच में जब सख़्ती दिखाई गयी तो उसने खुद ये बात कबूल ली.उसने पत्नी द्वारा खुद को प्रॉपर्टी में नॉमिनी न बनाए जाने पर घटना को अंजाम दिया था ।

दरअसल, निशा नापित की शादी ऑनलाइन शादी डॉट कॉम के माध्यम से हुई थी.बीते कुछ दिनों से निशा पर आरोपी पति लगातार प्रॉपर्टी में नॉमिनी बनाने का दबाव बना रहा था लेकिन निशा ऐसा करने से मना कर रही थी. विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि क्योंकि आरोपी का शादी से बाहर कई औरतों के साथ अवैध संबंध थे इस वजह से निशा उसे नॉमिनी नहीं बना रही थी.

also read:Shabd Sanchi Special: श्रीनिवास तिवारी की 6वीं पुण्य तिथि | Shriniwas Tiwari 6th Death Anniversary

इसी बात पर झगड़ा हुआ और आरोपी ने तकिये से मुँह दबाकर निशा की हत्या कर दी और इतना ही नहीं वो हत्या करने के कई घंटों के बाद तक शव के पास बैठा रहा और फिर उसे अस्पताल ले गया.वहां जाँच करने पर अस्पताल प्रशासन को पता चला कि मौत 5-6 घंटे पहले हो चुकी है जिसको लेकर अस्पताल प्रशासन सतर्क हो गया और पुलिस को चेता दिया।पुलिस जांच के लिए आरोपी के घर गयी जहाँ से पुलिस को जाँच के दौरान निशा के वाशिंग मशीन में कुछ कपड़ों के साथ बेडशीट और पिलो कवर दिखा जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या की बात कबूल ली.आरोपी ने इन कपड़ों को वाशिंग मशीन में धो दिया था क्योंकि हत्या के बाद इसमें खून के दाग लगे हुए थे

आरोपी पर हत्या,दहेज़ हत्या,सबूत मिटने और अन्य आपराधिक मामले दर्ज किये गए हैं.पुलिस उपमहानिरीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने हत्या की गुत्थी को इतनी जल्दी सुलझाने पर जाँच दल को बधाई दी है और साथ ही 20 हज़ार के इनाम की घोषणा भी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *